• img-fluid

    एलन मस्क ने एक्स का डोमेन नाम बदलकर एक्स डॉट कॉम किया

  • May 18, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (social media platform Twitter) का नाम और लोगो (Change name and logo) बदलने के बाद उसके डोमेन (changing the domain) को भी बदलकर एक्स डॉट कॉम (x.com) कर दिया है। मस्क ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि सभी कोर सिस्टम अब एक्स डॉट कॉम (x.com) पर हैं।


    अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद 24 जुलाई, 2023 को इसका नाम और लोगो बदलकर एक्स (X) कर दिया था। उस समय एक्स डॉट कॉम को ट्विटर डॉट कॉम (twitter.com) पर रीडायरेक्ट किया गया था, लेकिन अब मेन डोमेन को एक्स डॉट कॉम करने के साथ ही twitter.com को इसपर रीडायरेक्ट कर दिया गया है।

    एक्स के लॉगिन पेज के नीचे एक मैसेज दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है, ‘हम आपको बता रहे हैं कि हम अपना यूआरएल बदल रहे हैं, लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स वही रहेंगी। ये बदलाव संकेत देता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की रीब्रांडिंग, जो करीब 10 महीना पहले शुरू हुई थी, वो अब पूरी हो गई है। गौरतलब है कि एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था।

    Share:

    देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे हफ्ते बढ़कर 644.151 अरब डॉलर पर

    Sat May 18 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) का विदेश मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) 10 मई को समाप्त हफ्ते में 2.561 अरब डॉलर (Increase 2.561 billion dollars) बढ़कर 644.151 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) 3.67 अरब डॉलर बढ़कर 641.59 अरब डॉलर (644.151 billion dollars) रहा था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved