नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में अब केवल तीन महीने ही बचे हुए हैं. लेकिन इससे पहले भारत के लिए बुरी खबरें (bad news for india) ही आ रही हैं. वाडा ने भारत की महिला मुक्केबाज परवीन हुड्डा (Indian female boxer Parveen Hooda) को सस्पेंड कर दिया है. परवीन हुड्डा के सस्पेंड होने के साथ ही ओलंपिक में भारत को एक बड़ा नुकसान होने का खतरा मंडराने लगा है.
वाडा के अनुसार, परवीन ने पिछले 12 महीने में तीन बार अपना ठिकाना नहीं बताया. जिसकी वजह से उनपर एक्शन लिया गया. विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने अब परवीन को निलंबित कर दिया है जिससे वह पेरिस ओलंपिक का कोटा भी गंवा सकती हैं. कुछ समय पहले ही नाडा ने रेसलर बजरंग पूनिया को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया था. इसके बाद दोनों के बीच तल्खियां देखने को मिली थी. अब परवीन के साथ ऐसा हो गया है.
परवीन हुड्डा (Praveen Hooda) कोच सुधीर हुड्डा ने कहा ,‘उस पर वाडा ने डेढ साल का प्रतिबंध लगाया है जो इस महीने से शुरू होगा और नवंबर 2025 तक चलेगा.’ रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (आरटीपी) में शामिल खिलाड़ियों को रात रूकने पर अपना पूरा पता, नाम और हर ठिकाने का पूरा पता देना होता है जहां वे अभ्यास करते हैं, काम करते हैं या अन्य नियमित गतिविधियों में शामिल होते हैं.
निलंबन की अवधि कम भी होने पर परवीन इस साल जुलाई अगस्त में पेरिस ओलंपिक नहीं खेल सकेगी. भारत के लिए सिर्फ चार मुक्केबाजों निकहत जरीन (50 किलो ), प्रीति (54 किलो ), परवीन (57 किलो ) और लवलीना बोरगोहेन (75 किलो )ने कोटा हासिल किया है. आखिरी ओलंपिक क्वालीफायर 24 मई से बैंकॉक में है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved