img-fluid

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में AAP का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी ने साजिश के तहत…

May 17, 2024

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने स्वाति मालीवाल मारपीट केस (Swati Maliwal assault case) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस केस को बीजेपी की साजिश बताया. आतिशी ने कहा कि, स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं. स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास (CM residence) पहुंचीं. उनका इरादा सीएम केजरीवाल को फंसाने का था. वह नहीं थे, इसलिए वह बच गए. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए. आज सामने आया वीडियो उनकी पोल खोलता है.

AAP नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति मालीवाल सहित बीजेपी पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, ‘जब से अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट के तहत एक साजिश रची. इस साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया.


आतिशी ने मीडिया को 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि, ‘स्वाति मालीवाल ने जो दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, उसमें वह कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई. उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए, लेकिन वीडियो में इसके विपरीत की सच्चाई नजर आ रही है. स्वाति मालीवाल विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं. उनके कपड़े फटे नहीं हैं और न सिर में चोट लगी है. आज के इस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के आरोप को निराधार साबित किया है. ‘ विभव कुमार ने अपनी शिकायत में 13 मई के सभी घटनाक्रम को तफसील से बताया गया है.

आतिशी के मुताबिक, ‘स्वाति मालीवाल ने गेट पर पुलिस को धमकाया कि मैं राज्यसभा सांसद हूं, मुझे रोकोगे तो मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगीं. पुलिस से झगड़ा कर वह सीएम आवास में घुस गईं. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें फिर से मना किया और उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया. वेटिंग रूम में कुछ देर बैठने के बाद स्वाति मालीवाल सीएम के ड्राइंग रूम में घुस गईं और सीएम को बुलाने के लिए और अभी मिलने के लिए कहने लगीं.

सीएम आवास के स्टाफ ने विभव कुमार को फोन किया, वह 10 मिनट बाद आए और उन्होंने स्वाति मालीवाल से कहा कि आज सीएम मिल नहीं पाएंगे. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार से ऊंची आवाज में बात की और घर के अंदर जाने की कोशिश करने लगीं. विभव कुमार ने उन्हें अंदर जाने से रोका तो वह उन्हें धक्का देकर अंदर जाने लगीं.’

Share:

भारत को बड़ा झटका, वाडा ने भारतीय बॉक्सर परवीन हुड्डा को किया सस्पेंड, ओलंपिक में हो सकता है बड़ा नुकसान

Fri May 17 , 2024
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में अब केवल तीन महीने ही बचे हुए हैं. लेकिन इससे पहले भारत के लिए बुरी खबरें (bad news for india) ही आ रही हैं. वाडा ने भारत की महिला मुक्केबाज परवीन हुड्डा (Indian female boxer Parveen Hooda) को सस्पेंड कर दिया है. परवीन हुड्डा के सस्पेंड होने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved