img-fluid

MP: नाबालिग से 15 दिन तक दुष्कर्म करने वाले युवक और उसकी मां को 20-20 साल की सजा, जानें मामला

May 17, 2024

खरगोन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone District) के ऊन थाना क्षेत्र में स्कूल (School) से घर लौट रही एक नाबालिग बालिका (Minor Girl Child) को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने और फिर 15 दिनों तक घर में रखकर उसके साथ दुष्कर्म (Raping) करने वाले आरोपी को कोर्ट (Court) ने 20 साल की सजा सुनाई है। यही नहीं, आरोपी की मां (Mother) को भी इस मामले में 20 साल के सश्रम कारावास (Rigorous Imprisonment) से दंडित किया गया है।

दरअसल, खरगोन जिले के उन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र से करीब 3 साल पहले घर से स्कूल जाने का बोलकर निकलीं दो नाबालिक बालिकाएं लापता हो गई थीं। उनके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इनमें से एक बालिका करीब 15 दिन बाद आरोपी सूरज के घर से पुलिस को मिली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सूरज के साथ ही उसकी मां रेखा बाई को भी गिरफ्तार किया था।


इस मामले के पैरवीकर्ता अधिकारी विशेष लोक अभियोजक सरिता चौहान ने बताया कि घटना 22 सितंबर 2021 की है। जिसके बाद पीड़िता को अभियुक्त सूरज के कब्जे से दस्तयाब किया गया था, तब उसने बताया था कि सूरज की मां ने उसे 15 दिन अपने घर रखा। इस दौरान आरोपी सूरज ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अपने माता पिता को कॉल मत लगाना, नहीं तो जान से मार दूंगा। इस मामले में आरोपी की मां ने पुलिस को सूचना नहीं दी, इसलिए उसे भी बराबर की सजा दी गई। कोर्ट ने आरोपी सूरज और पीड़िता को संरक्षण देने वाली रेखाबाई को 20-20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

Share:

Canada : मुस्लिमों, यहूदियों के बीच गिरी जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रिता, सिखों और हिन्दुओं ने भी दिया झटका

Fri May 17 , 2024
ओटावा: कनाडा (canada) के प्रधानमंत्री (pm) जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau) और उनकी लिबरल पार्टी (liberal party) की लोकप्रियता (popularity) देश के मुस्लिमों (muslims) और यहूदियों (jews) के बीच कम हुई है। इसकी वजह गाजा (gaza) में इजरायल और हमास (israel and hamas) के बीच चल रही लड़ाई है। एंगस रीड इंस्टीट्यूट (एआरआई) के एक नए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved