इंदौर। महू और सांवेर क्षेत्र में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर 75 से 80 प्रतिशत तक का मतदान कराने में सफल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद यहां सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत देखने को मिला है। अब प्रशासन इन बीएलओ और वालेंटियर्स को 5 हजार और 11 हजार की राशि देकर सम्मानित करेगा। आज 5 लाख 31 हजार रुपए से इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
82 बीएलओ और 11 वालेंटियर अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के दिन कमर कसकर खड़े रहे। जहां घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया, वहीं बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत पर्चिया बांटने में भी सफल रहे। 4 लाख 10 हजार की राशि जहां 82 बीएलओ को पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी, वहीं 11 ऐसे वालेंटियर, जो अपनी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी छोडक़र 13 मई को मतदान केंद्रों पर देश सेवा के लिए तैनात थे, उन्हें 11-11 हजार की राशि से पुरस्कृत किया जा रहा है। 1 लाख 21 हजार रुपए का भुगतान करते हुए प्रशासन इन्हें आज सम्मानित करेगा।
यहां रहा सबसे अधिक प्रतिशत
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो सबसे अधिक महू क्षेत्र के 33 बीएलओ अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे। वहीं दूसरे नंबर पर ग्रामीण क्षेत्र सांवेर में 16 बीएलओ 75 से 80 प्रतिशत मतदान कराने में सफल हुए। वहीं देपालपुर क्षेत्र में 15 मतदान केंद्रों पर सर्वाधिक मतदान कराकर सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं शहरी क्षेत्र में यह आंकड़ा बड़ा ही शर्मनाक है। 1, 2 और 3 नंबर विधानसभा में दो-दो केंद्र ही ये उपलब्धि हासिल कर पाए। वहीं इंदौर विधानसभा 5 और राऊ क्षेत्र में 3-3 मतदान केंद्र ही हाईएस्ट वोटिंग कराने में सफल रहे, जबकि विधानसभा 4 के बीएलओ 6 केंद्रों पर सर्वाधिक मतदान के आंकड़े को छू पाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved