पटना (Patna) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 35 उम्मीदवार (Candidate) करोड़पति हैं। प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.97 करोड़ रुपये हैं। इस चरण में 85 में 35 (41 प्रतिशत)उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा की है। इनमें 34 निर्दलीय में 9 (27 प्रतिशत) करोड़पति (Millionaire) हैं। जबकि जदयू के 4, राजद के 4, भाजपा के 3, कांग्रेस के 2, विकासशील इंसान पार्टी के 2 और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के 1 (इस चरण के इकलौते) उम्मीदवार करोड़पति हैं।
वाल्मीकिनगर से राजद के उम्मीदवार दीपक यादव के पास सर्वाधिक 74 करोड़ 87 लाख 88 हजार 248 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। वहीं, दूसरे स्थान पर वैशाली से लोजपा-आर की उम्मीदवार वीणा देवी के पास 46,71,70,049 रुपये की संपत्ति है। गुरुवार को एडीआर व बिहार इलेक्शन वॉच ने संयुक्त रूप से रिपोर्ट जारी की। इस चरण में कुल 86 उम्मीदवार हैं, लेकिन 85 के ही शपथ पत्रों के विश्लेषण के बाद रिपोर्ट जारी की गई है।
वाल्मीकिनगर से निर्दलीय उम्मीदवार शंभू प्रसाद का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उसे विश्लेषण में शामिल नहीं किया गया है। गौर हो कि छठे चरण में वाल्मीकिनगर में 10, पश्चिम चंपारण में 8, पूर्वी चंपारण में 12, शिवहर में 12, वैशाली में 15, गोपालगंज (सु) में 11, सीवान में 13 और महाराजगंज में 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ह।
छठे चरण में शामिल उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार
साक्षर 3
8 वीं उत्तीर्ण 12
मैट्रिक उत्तीर्ण 5
12 वीं उत्तीर्ण 15
स्नातक 23
स्नातक प्रोफेशनल 8
स्नातकोत्तर 17
डॉक्टरेट 2
कुल 85
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved