• img-fluid

    IPL 2024: अगर ऐसा हुआ तो Qualifier -1 में होगा KKR vs CSK मुकाबला, यहां समझें पूरा गणित

  • May 17, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) ने अभी तक प्लेऑफ का टिकट(playoff ticket) नहीं हासिल किया है, मगर क्या आप जानते हैं कि उनके पास लीग स्टेज (league stage)का अंत टॉप-2 में रहकर करने का भी मौका है। जी हां, अगर सीएसके आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहकर लीग स्टेज का अंत करती है तो उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 खेलने का मौका मिलेगा। इससे टीम के धोनी को आईपीएल से अंतिम विदाई ट्रॉफी के साथ देने के चांसेस भी बढ़ जाएंगे। दरअसल, टॉप-2 में रहने से टीम को फाइनल में जगह बनाने के एक नहीं बल्कि दो मौके मिलेंगे। अगर टीम पहले क्वालीफायर में फेल हो जाती है तो उनके पास दूसरे क्वालीफायर में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश करने का मौका रहेगा। आइए सीएसके के क्वालीफायर-1 के समीकरण के बारे में जानते हैं-


    चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 13 में से 7 मैच जीतकर चौथे पायदान पर है। टीम का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आज यानी, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है। अगर सीएसके इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो उनके 16 अंक हो जाएंगे।

    चेन्नई सुपर किंग्स को अगर आईपीएल 2024 लीग स्टेज का अंत टॉप-2 में रहकर करना है तो सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को अपने-अपने आखिरी मैच हारने होंगे। एसआरएच का आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मई को है, वहीं आरआर इसी दिन केकेआर से भिड़ेगी। अगर इन दोनों मुकाबलों में पंजाब और कोलकाता जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो शानदार नेट रन रेट के चलते सीएसके टॉप-2 में अपनी जगह बना लेगी।

    बता दें, फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 16 अंक और +0.273 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 15 अंक और +0.406 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर। अगर राजस्थान या हैदराबाद में से कोई भी टीम अपना आखिरी मैच जीत लेती है तो सीएसके टॉप-2 में नहीं पहुंच पाएगी।

    Share:

    आज भोपाल में इन इलाकों में नहीं होगी बिजली, ग्वालियर में 10 लाख की स्मैक जब्त, प्रदेश की 10 प्रमुख खबरें

    Fri May 17 , 2024
    भोपाल. ग्वालियर में पानी सप्लाई टेंडर में घोटाला हुआ है. इस मामले में ईओडब्ल्यू (EOw) ने एफआईआर (fir) दर्ज की है. यह एफआईआर नगर निगम (municipal corporation) की पीएचई (phe) शाखा के कार्यपालन यंत्री पर हुई है. बताया जा रहा है कि शहर के जलप्रदाय टेंडर में हेर फेर कर 90 लाख का घोटाला किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved