बरेली: प्रेमिका ने अपने प्रेमी की खातिर दो बच्चों को भी त्याग दिया. पहले मिस्ड कॉल से दोस्ती हुई ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल और फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने शादी करने की ठान ली. इसके लिए प्रेमिका ने इस्लाम धर्म को त्यागकर हिंदू धर्म अपनाया और हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली. शादी से पहले बाकायदा पंडित ने गौमूत्र और गंगा जल से रुबीना का शुद्धिकरण कराया. इसके बाद वृंदावन की रहने वाली रूबीना अब प्रीति बन गई.
दरअसल, बदायूं जनपद के रहने वाले प्रेमी प्रमोद और मथुरा-वृंदावन की रहने वाली रुबीना का मिस्ड कॉल के जरिए प्रेम हुआ. तीन तलाक की पीडि़त रूबीना और प्रमोद फिर इंस्टाग्राम पर आए और दोनों की दोस्ती प्रेम में बदली गई. प्रेमिका ने इस्लाम धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म में आस्था बताई. 8 साल छोटे प्रमोद कश्यप से चैट और वीडियो कॉल पर दोनों ने एक दूसरे को देखा और एक दूसरे के हो गए.
रूबीना को प्रमोद के बालों का स्टाइल भा गया. तलाक के बाद रूबीना ने अपना धर्म परिवर्तन कर प्रीति नाम रखा लिया. पंडित शंकधार ने गौमूत्र और गंगा जल से रूबीना का शुद्धिकरण कराया. उसका कहना है कि हिंदू धर्म मे मेरी आस्था है. मुस्लिम धर्म में महिलाओं का सम्मान नहीं दिया जाता और प्रताड़ित किया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved