• img-fluid

    आईपीएल 2024 में 500 रन बनाने वाले 5वें अनकैप्ड खिलाड़ी बने रियान पराग

  • May 16, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रियान पराग (Riyan Parag) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बुधवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले के दौरान आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 500 रन पूरे किए। रियान पराग इस मैच में सिर्फ दो रन से अर्धशतक से चूक गए। अपनी इस पारी की मदद से उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रियान पराग पांचवें अनकैप्ड प्लेयर (Uncapped Player) बन गए हैं, जिन्होंने एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं। रियान पराग ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 48 रन की पारी खेली। उन्होंने राजस्थान के लिए सर्वाधिक रन बनाए।

    पंजाब किंग्स के खिलाफ रियान पराग ने 34 गेंद में 6 चौके की बदौलत 48 रन बनाए। इस पारी की बदौलत उन्होंने जारी सीजन में 500 रन पूरे किए। उन्होंने पहली बार आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। बतौर अनकैप्ड प्लेयर सबसे पहले 500 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है, उन्होंने 2008 में ये कारनामा किया था। सूर्यकुमार यादव ने 2018 में ये उपलब्धि हासिल की थी।


    ईशान किशन ने 2020 में, यशस्वी जायसवाल ने 2023 में और रियान पराग ने 2024 में ये कारनामा किया। राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 में लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग 48 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन का योगदान दिया। पंजाब किंग्स के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में पंजाब की पारी लड़खड़ाई और पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान सैम करन ने 63 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

    अनकैप्ड खिलाड़ियों ने एक सीजन में 500+ आईपीएल रन बनाए
    शॉन मार्श (2008)
    सूर्यकुमार यादव (2018)
    ईशान किशन (2020)
    यशस्वी जयसवाल (2023)
    रियान पराग (2024)*

    Share:

    सलमान खान केसः हाई कोर्ट ने आरोपी की मौत पर मांगी रिपोर्ट, पुलिस हिरासत में मौत का मामला

    Thu May 16 , 2024
    मुंबई(Mumbai) । बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court)ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan)के आवास के बाहर हुई गोलीबारी (firing)से जुड़े मामले में गिरफ्तार (arrested in the case)एक आरोपी द्वारा पुलिस हिरासत (police custody)में आत्महत्या करने और उसकी जांच को लेकर बुधवार को स्थिति रिपोर्ट तलब किया। न्यायमूर्ति संदीप मार्ने और न्यायमूर्ति नीला गोखले की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved