img-fluid

इंदौर से लापता व्यवसायी का शव नर्मदा नदी में मिला

May 15, 2024

इंदौर। रविवार को इंदौर (Indore) से लापता (missing) हुए एक व्यापारी (businessman) का शव (Body) नर्मदा नदी (Narmada river) में मिला। शव को निकालकर बड़वाह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सूचना दी। मामला संदिग्ध लग रहा है, जिसके चलते पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंताजार कर रही है।


बड़वाह से अग्निबाण प्रतिनिधि नितेश अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार रेवती रेंज निवासी बार एंड रेस्टोरेंट व्यापारी प्रीतमदास का शव बड़वाह के सेमल्दा ग्राम में नर्मदा नदी में मिला। प्रीतमदास के मामा रमेश ने पुलिस को जो जानकारी दी, उसके अनुसार रविवार को प्रीतमदास घर से बाइक लेकर निकला था। रविवार और फिर सोमवार को मतदान के चलते छुट्टी का माहौल था, जिसके चलते वह घूमने के लिए निकला था। उसके बाद से वह लापता था। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। नर्मदा नदी में उसका शव मिलने के बाद उसके कपड़ों में मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान की गई। अभी तक की जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। कपड़ों में दस्तावेजों के साथ मोटरसाइकिल की चाबी तो निकली, लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली। प्रीतमदास के साथ जो इंदौर से गए थे, उनके बारे में जानकारी मिलने के बाद आगे की स्थिति साफ होगी।

Share:

तीन राज्य में 15 की डूबने से मौत

Wed May 15 , 2024
बुधवार। मध्यप्रदेश सहित देश के 3 राज्यों में नदी में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश में छतरपुर के रावपुरा गांव में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह तीनों बच्चे यहां नहाने आए थे। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 वर्ष बताई जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved