• img-fluid

    इंदौर में तेज आंधी के कारण उतर नहीं पाया गोवा से आया विमान डायवर्ट कर अहमदाबाद भेजा

  • May 15, 2024

    • साढ़े तीन घंटे बाद पहुंचा इंदौर, 166 यात्री विमान में ही सोते रहे

    इंदौर। शहर में कल शाम बिगड़े मौसम का असर हवाई यातायात पर भी नजर आया। शाम को इतनी तेज आंधी चली कि गोवा से आए विमान को उतरने की अनुमति तक नहीं मिल पाई। काफी समय हवा में चक्कर काटने के बाद विमान को डायवर्ट कर अहमदाबाद ले जाया गया, जहां से साढ़े तीन घंटे बाद विमान वापस इंदौर आया। इस दौरान 166 यात्री विमान में ही परेशान होते रहे।

    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस का विमान (6ई-813) शाम 4.30 बजे गोवा से इंदौर आकर 5 बजे रायपुर जाता है। कल यह विमान तय समय पर इंदौर पहुंचा, लेकिन तब यहां इतनी तेज आंधी चल रही थी कि विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। इसके बाद काफी देर तक विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा। इस दौरान भी मौसम साफ न होने पर आखिर इसे डायवर्ट कर अहमदाबाद ले जाया गया।


    विमान में 166 यात्री सवार थे। अहमदाबाद पहुंचने पर यात्रियों को विमान में ही बैठाए रखा गया। इसके बाद मौसम साफ होने पर विमान को इंदौर आने की अनुमति दी गई। इस पर विमान रात 8 बजे अहमदाबाद से इंदौर पहुंचा। इंदौर में उतरकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद रात 8.55 बजे विमान इंदौर से यात्रियों को लेकर रायपुर के लिए रवाना हुआ।

    Share:

    क्वींस की छात्रा नुपूर बनी सिटी टॉपर, सम्पूर्ण प्रदेश में तीसरा स्थान, सी.बी.एस.ई. परीक्षाओं के परिणाम घोषित

    Wed May 15 , 2024
    इंदौर। पिछले दिनों सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं (class 10th and 12th) के परीक्षा परिणाम (Test result) घोषित किए। क्वींस कॉलेज (Queens College), इंदौर की छात्रा नुपूर (Nupur) लखोटिया ने विद्यालय का गौरव बढ़ाते हुए सिटी में प्रथम स्थान (city topper) प्राप्त किया, वहीं केशवी लखोटिया ने सिटी में तीसरे स्थान (third place) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved