राजगढ़: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ के एक मंदिर (Temple) के पुजारी ने जो किया, वो हैरान करने वाला है. मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद (Prasad) खाने गए एक बच्चे (Child) का सिर पुजारी (Pujari) ने ही फोड़ दिया. बंच्चे के सिर पर दस टांके आए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चा दर्शन के लिए मंदिर गया था. वहां पूजा के बाद प्रसाद लेने के लिए खड़ा था. लेकिन जब पुजारी प्रसाद की थाली लेकर आए तो गलती से बच्चे का हाथ (Hand) थाली (Plate) से टच (Touched) हो गया. बस इसके बाद पुजारी का गुस्सा सातवे आसमान पर चला गया. उसने रॉड उठाकर बच्चे के सिर पर मार डाला.
मामला खिलचीपुर केबड़े महाराज मंदिर का है. इस मंदिर में लोग टाइफाइड का इलाज करवाने आते हैं. कहा जाता है कि यहां मन्नत मांगने से टाइफाइड ठीक हो जाता है. बच्चा भी इसी मंदिर में दर्शन के लिए आया था. पूजा के बाद बच्चा प्रसाद के लिए इंतजार कर रहा था. मंदिर में उस समय पंडित नरेंद्र शर्मा पूजा कर रहे थे. तभी बच्चे का हाथ प्रसाद की थाली से लग गया. इसपर पंडित जी भड़क गए और लोहे की रॉड से बच्चे का सिर फोड़ दिया. इससे वहां खून की धार बहने लगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved