अनूपपुर। अनूपपुर जिले (Anuppur District) के जैतहरी तहसील अंतर्गत गोरसी गांव (Gorsi Village) से लगे जंगल (Forest) में दो दिनों से भालू (Bear) निरंतर विचरण कर रहा है। जिसे देख ग्रामीण भयभीत हैं, भालू के विचरण की सूचना मिलने पर जैतहरी वन विभाग (Jaithari Forest Department) के अधिकारी कर्मचारी भालू पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से मुनादी कराते हुए उन्हें सूचित कर रहे हैं।
भालू को कोयलारीनाला और तिपान नदी के पास जंगल में विचरण करते हुए ग्रामीणों ने देखा है। जंगल में विश्राम करने बाद भालू देर शाम गोरसी के मैरटोला में विचरण करते हुए आ पहुंचा। जिसे ग्रामीणों ने भगाया गया। वन विभाग की टीम ने गश्त कर ग्रामीणों को सुरक्षित रहने और अकेले जंगल में न जाने की सलाह दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved