भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों (All 29 seats of Madhya Pradesh) पर पहले चार चरणों में मतदान (Voting in four phases) संपन्न हो चुका है। सोमवार को प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार देर रात सभी सीटों के मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया गया। जिसके अनुसार, प्रदेश में औसत मतदान 66.87 प्रतिशत (Average voting 66.87 percent) रहा। यह 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब चार प्रतिशत कम रहा।
पहले चरण में प्रदेश की छह सीटों पर मतदान हुआ था, जिनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल है। इन सीटों पर औसत 67.75 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरे चरण में छह सीटों- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में औसत 58.59 फीसदी मतदान हुआ, जबकि तीसरे चरण में नौ सीटों- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में औसत 66.75 फीसदी और चौथे व अंतिम चरण में आठ सीटों-देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में औसत 72.05 फीसदी मतदान हुआ।
चौथे चरण में मालवा-निमाड़ की आठ सीटों पर औसत मतदान 72.02 प्रतिशत रहा, जो चारों चरणों में सर्वाधिक है। खरगोन लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 76.03 प्रतिशत निर्वाचकों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तो 61.67 प्रतिशत के साथ इंदौर संसदीय क्षेत्र सबसे पीछे रहा। इनमें अभी डाक मतपत्र शामिल नहीं हैं। दरअसल, मतगणना से एक घंटे पूर्व तक प्राप्त होने डाक मतपत्रों का गणना में शामिल किया जाता है। प्रदेश के 5,63,40,064 मतदाताओं में से 66.87 प्रतिशत ने मतदान किया।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मंगलवार देर रात मतदान के आंकड़े जारी किए। जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कुल 69.39 पुरुष और 64.24 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, चौथे चरण के चुनाव को देखा जाए 75.10 प्रतिशत पुरुष और 68.96 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। देवास में 75.48, उज्जैन में 73.82, मंदसौर में 75.27, रतलाम में 72.94, धार में 72.76 और खंडवा में 71.72 प्रतिशत मतदान रहा। मालवा निमाड़ की आठ सीटों में 2019 की तुलना में सर्वाधिक 7.57 प्रतिशत की कमी इंदौर संसदीय क्षेत्र में आई। जबकि देवास में 4, उज्जैन में 1.53, मंदसौर में 2.55, रतलाम में 2.57, धार में 1.28, खरगोन में 1.68 और खंडवा में 5.32 प्रतिशत मतदान कम रहा।
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में सर्वाधिक 79.83 प्रतिशत मतदान छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में रहा। इसके बाद राजगढ़ में 76.04, खरगोन में 76.03, देवास में 75.48 और मंदसौर में 75.27 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं, कम मतदान वाले क्षेत्रों को देखें तो रीवा में सबसे कम 49.43 प्रतिशत मतदान रहा। भिंड में 54.93, दमोह में 56.48, सीधी में 56.50 और खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 56.97 प्रतिशत मतदान रहा।
प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के हिसाब से देखा जाए तो सर्वाधिक 84.37 प्रतिशत मतदान रतलाम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सैलाना में हुआ। इसके बाद छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा में 82.70, जुन्नारदेव में 81.86 और सौंसर में 80.84 और विदिशा संसदीय क्षेत्र में आने वाल बुधनी में 81.54 मतदान रहा। वहीं, सबसे कम मतदान रीवा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली देवतालाब सीट पर 45.61 प्रतिशत रहा। इस क्षेत्र के त्योंथर में 45.80, सिरमौर में 47.15 और भिंड लोकसभा के अटेर विधानसभा में 47.74 प्रतिशत मतदान रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved