• img-fluid

    चलती ट्रेन के नीचे से उठने लगा धुंआ, लगाने पड़ गए इमरजेंसी ब्रेक; कूदकर भागे यात्री

  • May 14, 2024

    बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां एक चलती ट्रेन के पहियों से अचानक धुंआ उठने लगा. इसे देखकर यात्री घबरा गए और अपना सामान उठाकर ट्रेन से कूदकर भागने लगे. इस घटना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. इसके बाद रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच की गई.

    बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना अंतर्गत त्रिवेदीगंज इलाके के मंगलपुर गांव के पास यह घटना हुई. जहां देहरादून एक्सप्रेस के पहियों से अचानक धुआं उठने लगा. मामले की सूचना लोको पायलट तक पहुंचने पर ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. यात्री जान बचाकर भागने लगे.


    हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने कंट्रोल रूम को ट्रेन में आग लगने की सूचना दी थी. इस पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये. इसके बाद आग लगने के डर से यात्री अपना-अपना सामान निकालकर भागने लगे. फिर रेलवे के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए. ट्रेन की जांच में सामने आया कि इसमें आग लग गई थी. गनीमत रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानी या किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

    रेलवे विभाग के अधिकारियों से मिला जानकारी के ट्रेन की जांच करने पर पता चला कि गर्मी के दौरान पहियों की रगड़ के कारण आग लग गई थी. जिसकी वजह से गाड़ी के पहियों से धुंआ उठने लगा था. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा देहरादून एक्सप्रेस को रोक दिया गया. इसके रेलवे विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया. तकरीबन एक घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी.

    Share:

    रात 3 बजे तक लौटते रहे मतदान दल, उज्जैन में हुआ 73. 69 प्रतिशत मतदान

    Tue May 14 , 2024
    शांतिपूर्ण मतदान हुआ पूरे संसदीय क्षेत्र में-कई मतदानकर्मियों को रात्रि जागरण करना पड़ा-सुबह घर लौटे उज्जैन। लोकसभा के चुनाव का मतदान तो कल शाम 6 बजे समाप्त हो गया था लेकिन इस मतदान की सामग्री रात 3 तक जमा होती रही। लोकसभा चुनाव करने के लिए 450 बसों में मतदान दलों को पूरे लोकसभा क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved