इंदौर। शहर में बनाए गए सिटी बस स्टॉप बेहद ही खस्ताहाल हो गए हैं। कई जगह ये हाल है कि यात्रियों के बैठने की कुर्सियां ही गायब हो चुकी हैं तो कई जगह गंदगी का आलम है। कई सिटी बस स्टॉप को बेघर लोगों ने अपना आशियाना बना लिया है तो कई जगह श्वान कुर्सियों पर आराम फरमाते नजर आते हैं। टूटी कुर्सियां और गंदगी देखकर बस का इंतजार कर रहे लोगों को सडक़ पर धूप में खड़े होकर ही बस का इंतजार करना पड़ता है। सिटी बस स्टॉप के ये हालात शहर के कई इलाकों में नजर आ जाएंगे।
कुछ ही स्टॉप ऐसे हैं, जहां यात्रियों को सफाई के साथ बैठने के लिए सही-सलामत कुर्सियां मिल रही हैं। खबर के साथ लगा ये फोटो रीगल तिराहे के पास का है, जहां से कुर्सियां ही गायब हो चुकी हैं। अब सिटी बस का इंतजार कर रहे यात्री बैठें तो कहां बैठें। ऐसे कई फोटो अब सोशल मीडिया पर आम होते हैं। उल्लेखनीय है कि कई बार पहले भी खस्ताहाल हो चुके इन सिटी बस स्टॉप को लेकर शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला तो कई इलाकों में नए सिटी बस स्टॉप बनाए जाने की मांग महापौर से की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved