इंदौर। चौथे चरण में कल हुए मतदान के चलते इंदौर सहित प्रदेश की सभी सीटों पर प्रक्रिया पूरी हो गई। अब 4 जून को आने वाले परिणामों पर निगाह रहेगी। इंदौर में अंतिम रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक कुल 61.75 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें अब अधिक परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है। सबसे अधिक जागरूक मतदाता सांवेर के निकले, जहां पर 67.08 प्रतिशत मतदान हुआ, तो देपालपुर और विधानसभा-4 सहित राऊ में भी 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। वहीं काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा-1 में भी मतदान का 61.01 अच्छा प्रतिशत रहा, तो सबसे फिसड्डी विधानसभा-5 साबित हुई, जहां मात्र 57.77 प्रतिशत मतदान के आंकड़े सामने आए हैं। इसी तरह विधानसभा-3 और 2 में भी मतदान का प्रतिशत तुलनात्मक रूप से कम ही रहा।
इंदौर में 2397 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से ही कई बूथों पर कतारें देखी गई और दिन में मतदान धीमा रहा, तो 4 बजे के बाद फिर कई बूथों पर तेजी नजर आई। इंदौर में कुल मतदाताओं की संख्या 25 लाख 26803 है, जिसमें से 15 लाख 60293 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और प्रतिशत की बात करें तो यह 61.75 रहा। हालांकि उम्मीद 50 फीसदी से कम मतदान होने की थी। मगर भाजपाइयों ने अंतिम दो दिनों की रणनीति से अपने वोट बैंक को बूथों तक लाने में सफलता हासिल कर ली। ग्रामीण क्षेत्र इस बार भी मतदान के मामले में शहर की तुलना में अधिक जागरूक नजर आया, जिसमें सांवेर ने बाजी मारी, जहां मतदान का कुल प्रतिशत 67.8 रहा। इसी तरह देपालपुर में भी 65.18 फीसदी मतदान हुआ, तो विधानसभा-4, जो कि भाजपा की अयोध्या कही जाती है, उसमें भी 64.22 फीसदी मतदान विधायक मालिनी गौड़ और उनके समर्थकों ने करवाने में सफलता हासिल की। इसी तरह राऊ विधानसभा में भी मधु वर्मा और उनकी टीम ने 62.45 फीसदी मतदान करवाया, तो श्री विजयवर्गीय के विधानसभा-1 में 61.01 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि अभी 6 महीने पहले हुए विधानसभा और पिछली लोकसभा चुनाव की तुलना में यह प्रतिशत कुछ कम भी रहा। वहीं सबसे कम 57.77 प्रतिशत मतदान सबसे बड़ी विधानसभा-5 में हुआ, तो इसी तरह विधानसभा-3 में 58.32 और विधानसभा-2 में 59.36 प्रतिशत मतदान हुआ। इसकी तुलना में धार लोकसभा में आने वाली महू विधानसभा में सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत 69.27 रहा, जो कि इंदौर की सभी आठ विधानसभा सीटों में सर्वाधिक है। मगर इस विधानसभा के मत धार लोकसभा सीट में जुड़ेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved