नई दिल्ली। Google Messages को बेहतर बनाने के लिए गूगल लगातार काम कर रहा है। गूगल मैसेज में हाल ही में मल्टीमीडिया मैसेजिंग (Multimedia Messaging) का फीचर (Feature) आया है और अब कंपनी इसमें एडिटिंग (Editing) की सुविधा देने जा रही है। नए अपडेट (New Update) के बाद गूगल मैसेज एप में मैसेज भेजने के बाद उसे एडिट (Edit) किया जा सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved