• img-fluid

    राहुल गांधी रायबरेली से क्‍यों चुनाव लड़ रहे हैं, खुद बताई वजह

  • May 13, 2024

    रायबरेली: रायबरेली से कांग्रेस उम्‍मीदवार राहुल गांधी अमेठी नहीं, बल्कि रायबरेली से चुनाव क्‍यों लड़ रहे हैं, इस पर से उन्‍होंने सोमवार को पर्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी. साथ ही उन्‍होंने यह भी कह दिया कि 1 तारीख को जादू होगा.

    दरअसल, रायबरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था. मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थीं. एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी. मेरी दोनों माताओं की ये कर्मभूमि है, इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं.


    उन्‍होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-RSS के लोग हमारे संविधान को खत्म करने में लगे हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि कांग्रेस करोड़ों लोगो को लखपति बनाएगी. जुलाई में 1 तारीख को जादू होगा. 8,500 रूपए महिलाओं के अकाउंट में खटाखट जाएंगे.

    इससे पहले सुबह 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने दावा किया कि केंद्र में 4 जून को ‘इंडिया’ ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है. राहुल ने कहा कि आज चौथे चरण का मतदान है, पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को ‘इंडिया’ की सरकार बनने जा रही है.

    उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं से कहा, याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी.

    Share:

    पहली बार किसी चुनाव में कांग्रेसी-भाजपाई आमने-सामने नहीं, केवल भाजपा की टेबलें ही नजर आईं मतदान केन्द्रों के बाहर

    Mon May 13 , 2024
    इंदौर। पहली बार ऐसा चुनाव (election) हो रहा है, जिसमें निरसता (dullness) नजर आ रही है। ऐसा नहीं है कि मतदाताओं (voters) में उत्साह नहीं है, लेकिन न तो भाजपा (BJP) के कार्यकर्ताओं (workers) में जोश है और न ही निर्दलीय के नाम पर मतदान केंद्र के अंदर बैठे कांग्रेसियों (Congress ) में। सुबह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved