इंदौर। सुबह शुरुआती 2 घंटे के मतदान ने चिंता की लकीरें उकेरी थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत भी आगे निकलता गया। दोपहर 11 बजे तक इंदौर शहर में 25 फीसदी मतदान हो गया। इंदौर में आज सुबह 9 बजे तक मात्र 10 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसे लेकर राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अमले में चिंता की लकीरें नजर आने लगी थी, लेकिन अगले 2 घंटों में बढ़े मतदान से सभी ने राहत की सांस ली। दोपहर 11 बजे तक 4 घंटों में जिला निर्वाचन केन्द्र के अनुसार इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 25 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान नजर आया। इनमें देपालपुर में सर्वाधिक 30.83 फीसदी मतदान हुआ तो सांवेर में 28.2 और राऊ में 25.97 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इन तीन ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के अलावा इंदौर शहर के विधानसभा 1 में सर्वाधिक 24.59 प्रतिशत मतदान हुआ तो 2 में 23.79 और क्षेत्र क्र. 4 में 23.18 फीसदी मतदान हो चुका था। सबसे कम मतदान विधानसभा क्षेत्र क्र. 3 में 20.18 प्रतिशत तो 5 में 22.65 प्रतिशत मतदान हुआ।
म.प्र. में 4 घंटों में 32.38 ‘ मतदान, चौथा चरण… 10 राज्य 96 सीटें
मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर आज हो रहे मतदान के पहले चार घंटों में 32.38 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें सर्वाधिक देवास मेें 35 प्रतिशत तो इंदौैर में सबसे कम 25 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा धार में 32.62 प्रतिशत, खंडवा में 31.87 प्रतिशत, खरगोन में 33.52 प्रतिशत, मंदसौर में 34.12 प्रतिशत, रतलाम में 34.04 प्रतिशत तो उज्जैन में 34.25 प्रतिशत मतदान हुआ। उधर लोकसभा के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। यहां पहले 4 घंटों में जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान हुआ, तो वहीं पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 33 प्रतिशत मतदान हो चुका था, वहीं जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 15 तो महाराष्ट्र में 18 प्रतिशत, ओडिशा में 23, तेलंगाना में 24, उत्तरप्रदेश में 27 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 23, बिहार में 23, झारखंड मेें 27 प्रतिशत मतदान हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved