मुंबई (Mumbai)। AI का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। स्मार्टफोन कंपनियां भी अब एआई फीचर्स (AI Features) से लैस स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही है। बीते कुछ दिनों में एआई फीचर सपोर्ट करने वाले कई डिवाइसेज की इंडियन मार्केट में एंट्री हुई है। इनमें हाई-एंड के साथ मिड-रेंज सेगमेंट के भी कुछ हैंडसेट शामिल हैं।
अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे हैं और आपका मन एआई फीचर वाले स्मार्टफोन्स की तरफ जा रहा है, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको इंडियन मार्कट में मौजूद कुछ शानदार एआई स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें एआई फीचर्स के साथ आपको धांसू कैमरा और प्रोसेसर भी मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।
गूगल पिक्सल 8a
गूगल का यह फोन शानदार एआई फीचर्स के साथ आता है। इसमें कंपनी ग्रुप फोटोज को कस्टमाइज करने के लिए बेस्ट टेक फीचर दे रही है। इसके अलावा इस फोन में दिए गए मैजिक एडिटल फीचर से यूजर फोटोज को अपने हिसाब से एडिट कर सकेंगे। किसी वीडियो से फालतू आवाज को हटाने के लिए इसमें ऑडियो मैजिक इरेजर फीचर दिया गया है। इसके अलावा गूगल के इस फोन में आपको फोटो अनब्लर और रियल टोन फीचर भी मिलेंगे। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है।
मोटोरोला एज 50 प्रो
मोटोरोला के इस फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। कंपनी इस फोन में एआई पावर्ड प्रो-ग्रेड कैमरा ऑफर कर रही है। यह कैमरा में ऑटोफोकस एआई वीडियो स्टेबिलाइजेशन, अडवांस्ड लॉन्ग एक्सपोजर और टिल्ट शिफ्ट के साथ कई इंटेलिजेंट कैमरा मोड्स देता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें फ्रंट में भी कंपनी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved