मुंबई। देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। सभी जिम्मेदारीपूर्वक अपना मतदान कर रहे हैं। मतदान को लेकर फिल्मी सितारे भी अपने प्रशंसकों में जागरूकता फैलाते रहते हैं। आज तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस दौरान दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर मतदान करने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स पहुंचे।
‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन मतदान स्थल पर सफेद रंग की टी-शर्ट और काली जींस में देखे गए। अभिनेता ने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने सभी से वोट करने की अपील करते हुए कहा, ‘कृपया अपना वोट जरूर डालें, यह भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। आज का दिन अगले 5 वर्षों के जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में नहीं हूं, मैं निष्पक्ष हूं।’
इस दौरान अभिनेता जूनियर एनटीआर को भी पोलिंग बूथ पर देखा गया। अभिनेता लाइन में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे। ‘आरआरआर’ अभिनेता के साथ उनके परिवार वाले भी सोमवार की सुबह वोटिंग करने पहुंचे। अभिनेता ने इस दौरान नीली शर्ट और ट्राउजर पहन रखा था। मतदान करने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि नागरिक सक्रियता के साथ चुनाव में भाग ले। उन्होंने कहा, ‘हर किसी को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। मुझे लगता है हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हम एक अच्छा संदेश देंगे।’
अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए दक्षिण भारतीय अभिनेता चिरंजीवी भी मतदान स्थल पर अपनी पत्नी सुरेखा के साथ पहुंचे। वोट डालने के बाद अभिनेता ने एएनआई से बात की और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने वाला संदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह अपने मताधिकार का उपयोग करें। कृपया आएं और अपनी शक्ति का उपयोग करें।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved