इंदौर। इंदौर (Indore) में आज दोपहर में एक ऑटो दुर्घटना (Accident) में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों (3 Injured) की जनता की मदद (Helped) से यातायात (Transportation) के सूबेदार (Subedar) ने सहायता की। ऑटो डेली कॉलेज (Auto Daily College) के सामने दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। नेहरू स्टेडियम निर्वाचन पार्टी व्यवस्था (Electoral Party System) से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे यातायात सूबेदार सैयद काज़िम हुसैन रिज़वी ने देखा कि डेली कॉलेज गेट के सामने सड़क पर ट्रैफिक बाधित हुआ है।
रुकने पर जानकारी मिली कि एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार चालक और 2 सवारी गंभीर घायल होकर सड़क पर अचेत पड़े हैं। इसमें से एक घायल व्यक्ति के दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी हुई थी। सूबेदार रिज़वी ने तत्काल घायलों को आम जन की सहायता से सड़क से साइड में करवाया और मैनपैक सेट के माध्यम से कंट्रोल को सूचित कर थाना संयोगितागंज को सहायता के लिए बुलवाया साथ ही 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान वहां मौजूद जनता ने सूबेदार रिज़वी की यातायात क्लियर करवाने में भी सहायता की
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved