नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden)ने कहा कि इजरायल(Israel) और हमास(Hamas) के बीच ‘कल’ भी युद्धविराम (Armistice)हो सकता लेकिन इसके लिए हमास को सभी बंधक रिहा (all hostages released)करने होंगे। जो बाइडेन सिएटल में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि युद्धविराम की शर्त रखी गई है कि हमास बंधकों को मुक्त करे। अब गेंद हमास के पाले में है। वह जब चाहे युद्धविराम हो सकता है।
बाइडेन ने कहा, इजरायल ने बता दिया है कि युद्धविराम हमास के ही हाथों में है। अगर वे चाहें तो कल ही सीजफायर हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले बुधवार को जो बाइडेन ने इजरायल का चेतावनी दी थी कि अगर उसने राफा में हमला शुरू किया तो अमेरिका हथियारों की सप्लाई रोक देगा। अमेरिका ने इजरायली बमबारी में फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने पर चिंता जताई थी।
उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, अगर इजरायल राफा पर हमले करता है तो जिन हथियारों का इस्तेमाल किया जाएगा उनकी सप्लाई रोक दी जाएगी। बता दें कि हमास और इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है। वहीं 7 अक्टूबर को ही हमास के हमले के बाद आतंकवादियों ने करीब 250 इजरायलियों को बंधक बना लिया गया था। बताया जाता है कि ये सभी बंधक गाजा पट्टी में ही रखे गए हैं।
इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमास की कैद में अब भी 128 इजरायली हैं। वहीं 36 बंधकों की मौत हो चुकी है। हमास के हमले में करीब 1170 इजरायली मारे गए थे। इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में तबाही मचाना शुरू किया। गाजा पट्टी में अब तक लगभग 35 हजार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कतर और मिस्र हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम के लिए मध्यस्थता कर रहा है। अमेरिका इजरायल का साथी है बावजूद इसके सीजफायर की वकालत करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved