img-fluid

तीसरे चरण में 65.68% वोटिंग, चुनाव आयोग ने 4 दिन बाद जारी किया फाइनल टर्नआउट

May 11, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीसरे चरण की वोटिंग (Voting) के चार दिन बाद (Four Days After) चुनाव आयोग (election Commission) ने कुल मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के जारी आंकड़े के मुताबिक तीसरे चरण में कुल 65.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. हालांकि 7 मई को देर शाम को आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया था, उसके मुताबिक तीसरे चरण में 64.40 फीसदी मतदान हुआ था. लेकिन चार बाद इस आंकड़े में करीब एक फीसदी ज्यादा मतदान दिखाया गया है.


लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को संपन्न हुआ था. इस दिन 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान किया गया था. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक तीसरे चरण में पुरुषों का मतदान 66.89 फीसदी, महिलाओं का मतदान 64.41 फीसदी और थर्ड जेंडर ने 25.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

तीसरे चरण में असम में 85.45 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 71.98 फीसदी, बिहार में 59.15 फीसदी, गुजरात में 76.06 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 77.53 फीसदी, यूपी में 57.55 फीसदी, कर्नाटक में 71.84 फीसदी और मध्य प्रदेश में 66.75 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. साल 2019 के मतदान प्रतिशत से तुलना करें तो 2024 के तीसरे चरण के कुल मतदान में करीब दो फीसदी कम मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

Share:

अपने चुनाव क्षेत्र के दस गांवों के नाम बताएं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Sat May 11 , 2024
बलांगीर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) अपने चुनाव क्षेत्र (Your Constituency) के दस गांवों के नाम बताएं (Tell the Names of Ten Villages) । ओडिशा के बलांगीर में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजू जनता दल (बीजेडी) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved