img-fluid

जेल जाने के बाद क्यों नहीं दिया इस्तीफा? CM केजरीवाल ने बताई वजह

May 11, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब गरजे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ कई आरोप लगाए हैं. सीएम केजरीवाल ने इसी के साथ इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने जेल में रहने के बाद भी अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में इतने भारी बहुमत से किसी भी राज्य में किसी पार्टी की इतनी बड़ी जीत नहीं हुई इसीलिए हमारी सरकार को गिराने के लिए झूठा केस रचा गया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जिस तरह से साजिश रची गई, अब उसका पर्दाफाश हो चुका है. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सोचा कि केस लगा दो, जेल में डाल दो तो इस्तीफा दे देंगे और फिर सरकार गिरा देंगे. उनके इस खतरनाक इरादे को भांपकर ही मैंने ठान लिया कि मैं इनके ट्रैप में फंसने वाला नहीं हूं.


आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कहा कि अगर जनतंत्र को जेल में डालोगे तो मैं जेल से सरकार चलाऊंगा. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि हेमंत सोरेन जी को भी इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. केजरीवाल ने कहा कि मुझे पद का लालच नहीं. दिल्ली में जब पहली बार सरकार बनाई थी तो 49 दिनों के बाद ही इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने कहा कि मेरा मकसद मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनना नहीं, देश के लोकतंत्र की रक्षा करना, देशवासियों की सेवा करना और अपने देश की तरक्की करना है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर दिल्ली की झूग्गियों में काम किया है.

Share:

साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, केंद्र और राज्य सरकार इस तरह कसेगी नकेल

Sat May 11 , 2024
नई दिल्ली: संगठित साइबर अपराध के खिलाफ अब केंद्र और राज्य सरकारों के प्राधिकार एकजुट होकर निपटेंगे. एक तरह का कोर ग्रुप बनाया जा रहा है, जो निर्धारित टाइमलाइन में खासतौर पर ऐसे साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेगा, जिन्होंने कई राज्यों में साइबर अपराध को अंजाम दिया हो. माना जा रहा है कि कोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved