• img-fluid

    BJP नेता ने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया, कांग्रेस ने घेरा तो हुआ एक्शन

  • May 09, 2024

    भोपाल: भोपाल (Bhopal) लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) में जिला पंचायत सदस्य (District Panchayat Member) द्वारा अपने नाबालिग बेटे (Minor Son) से वोट (Vote) डलवाने के वायरल वीडियो (Viral Video) के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh) ने एक्शन लिया है. कलेक्टर ने बैरसिया एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की बात कही है. बता दें इस मामले में कांग्रेस (Congress) नेता पीयूष बबेले ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर व्यवस्था पर सवाल उठाए थे.

    सात मई को तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया के दौरान भोपाल लोकसभा सीट की बैरसिया विधानसभा सीट अंतर्गत भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से अपना वोट डलवाया था. वोट डालते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था. हालांकि मामला सुर्खियों में आने के बाद वीडियो डिलीट कर दिया था. इधर इस मामले के बाद कांग्रेस हमलावर हुई और चुनाव के आयोग से शिकायत की.


    मामले को सामने आने के बाद कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को बच्चों का मजाक बना दिया है. भोपाल के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट. वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया. वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट.

    कलेक्टर भोपाल के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि बैरसिया विधानसभा में लोकसभा निर्वाचन से संबंधित वीडियो के संबंध में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम बैरसिया को जांच के आदेश दिए हैं, कार्यवाई प्रचलन में है. जांच में दोषी पाए जाने पर पीठासन अधिकारी एवं संबंधित शख्स पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    नागदा में भाजपा प्रत्याशी फिरोजिया के समर्थन में पूर्व विधायक ने रैली निकाली, बड़ी संख्या में लोग पहुँचे

    Thu May 9 , 2024
    नागदा। भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा चुनाव के टिकिट वितरण के बाद से जारी हुआ शहमात का खेल अब भी जारी है। तत्कालीन दौर में विधानसभा में भाजपा के टिकिट वितरण से नाराज पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने सार्वजनिक रूप से विरोध दर्ज कराया था। शेखावत के विरोध के बावजूद डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved