डेस्क: जेसीबी (JCB) से जब खुदाई होती है तब लोग अपने सारे काम छोड़कर उसे करने में लग जाते हैं. यूं तो मशीन का इस्तेमाल मिट्टी या अन्य चीजों को निकालने में होता है. पर सोशल मीडिया पर आजकल लोग जेसीबी के जरिए जमीन के अंदर से गड़ा हुआ खजाना निकालने को तैयार रहते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मिट्टी के अंदर गड़ा खजाना मिला. जब उसे बाहर निकाला गया और धुलकर देखा गया, तो लोगों की आंखें चौंधिया गईं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @geologywonders पर अक्सर ऐसे वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं, जिसमें लोग खुदाई कर खजाना निकालते हुए दिखाई देते हैं. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेसीबी से खुदाई होती नजर आ रही है. अचानक पत्थरों के बीच एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा दिखाई पड़ता है, जो असल में पत्थर नहीं, एक चमकीली और बहुमूल्य चीज है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो काफी पुरानी है.
View this post on Instagram
उस पत्थर को जेसीबी से ही उठाकर बाहर निकालते हैं और फिर प्रेशर पंप से उसे धुला जाता है. पानी से धुलने पर जब वो चीज साफ नजर आना शुरू होती है तो हैरानी होने लगती है क्योंकि असल में वो एक बड़ा क्रिस्टल का टुकड़ा है. शख्स पावर वॉश से उस क्रिस्टल को धोता है और सारी मिट्टी को अलग कर देता है.
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो होता तो कभी पावर वॉश न करता क्योंकि उससे क्रिस्टल टूट सकते थे. एक ने कहा कि सबसे अच्छे क्रिस्टल को तो शख्स तोड़ दे रहा है. एक ने कहा कि ये फर्जी वीडियो है. एक ने पूछा कि आखिर इसका मार्केट प्राइस क्या है? एक ने कहा कि वो भी इस तरह क्रिस्टल हंटिंग करने जाना चाहता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved