इंदौर। राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 11 मई से रेलवे द्वारा लिए जा रहे मेगा ब्लॉक के कारण महू से चलने वाली ट्रेनों में व्यापक बदलाव किए गए हैं। 16 दिन की ब्लॉक अवधि में महू-कटरा मालवा सुपरफास्ट, महू-भोपाल इंटरसिटी और महू- रतलाम डेमू ट्रेनें महू के बजाय इंदौर से चलेंगी और इंदौर-महू के बीच निरस्त रहेंगी। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ने इस संबंध में उन ट्रेनों में अस्थायी बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं, जो इंदौर होते हुए महू तक आती-जाती हैं। 27 मई तक महू स्टेशन बंद किया जा रहा है। 27 तारीख को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) राऊ-महू दोहरी लाइन और महू के स्टेशन व यार्ड का निरीक्षण कर ट्रेन संचालन की अनुमति देंगे। 11 से 27 मई तक इंदौर-महू के बीच रेल सुविधा पूरी तरह बंद रहेगी और आम यात्रियों व डेली अपडाउनर्स को बसों या निजी साधनों से यात्रा करना पड़ेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ठ्ठ ब्लॉक के दौरान इंदौर-महू के बीच चलने वाली छह पैसेंजर और डेमू ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें इंदौर से चलेंगी
ठ्ठ 12 और 19 मई को जाने वाली महू-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस इंदौर से चलेगी। मेंटेनेंस संबंधी दिक्कतों के कारण ट्रेन तय समय से कुछ घंटे देरी से रवाना की जा सकती है।
ठ्ठ 12, 19 और 26 मई को जाने वाली महू-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस इंदौर से चलाई जाएगी।
ठ्ठ 11 से 27 मई तक महू-रतलाम के बीच चलने वाली सभी डेमू ट्रेनें महू के बजाय इंदौर से चलेंगी।
ठ्ठ 14 और 21 मई को चलने वाली महू-नागपुर एक्सप्रेस महू के बजाय इंदौर से चलाई जाएगी।
ठ्ठ 16 और 23 मई को महू-पटना के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर से रवाना की जाएगी।
ठ्ठ 11 से 27 मई तक महू-प्रयागराज एक्सप्रेस इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर से चलाई जाएगी।
नर्मदा और रीवा एक्सप्रेस उज्जैन से चलाएंगे
मेगा ब्लॉक के कारण इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 11 से 27 मई के बीच बिलासपुर-उज्जैन और महू-रीवा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस 13 से 24 मई तक रीवा-उज्जैन ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी। नर्मदा और रीवा एक्सप्रेस में बैठने वाले इंदौर के लोगों को उज्जैन तक आना-जाना करना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved