नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल (Google) ने भारत (India) में एंड्रॉयड ग्राहकों (Android customers) के लिए डिजिटल वॉलेट (digital wallet) पेश किया है। इसमें ग्राहकों को लॉयल्टी व गिफ्ट कार्ड, सार्वजनिक वाहनों के पास सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा मिलेगी। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल ने बताया, डिजिटल वॉलेट (digital wallet) की सेवा बुधवार से भारत में शुरू हो गई। इस नई सेवा के लिए गूगल ने एअर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, कोच्चि मेट्रो, पीवीआर और आईनॉक्स जैसे 20 भारतीय ब्रांड के साथ साझेदारी की है। आगे और अधिक साझेदारी की योजना है।
गूगल वॉलेट यूजर्स को फिल्म/समारोह टिकट, बोर्डिंग पास, मेट्रो टिकट रखने, कार्यालय/कॉर्पोरेट बैज रखने और भौतिक दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने का विकल्म देगा। यह सेवा वर्तमान में करीब 80 देशों में मुहैया कराई जा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved