भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में तीन चरणों में 21 सीटों पर मतदान (Voting) होने के बाद दिग्विजय सिंह (Digvijay SIngh) चौथे चरण (Fourth Stage) की सीटों पर एक्टिव (Active) हो गए है। अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary Area) राजगढ़ (Rajgarh) में मंगलवार को मतदान से निवृत्त होने के बाद दिग्विजय सिंह गुरुवार को शिवगढ़ सैलाना और रतलाम में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और उनको सक्रिय करेंगे।
राजगढ़ से चुनाव लड़ने के चलते दिग्विजय सिंह अपने गढ़ में ही कैद हो गए थे। वे पहले, दूसरे और तीसरे चरणें के चुनाव में राजगढ़ के अलावा दूसरे सीटों पर कांग्रेस के प्रचार के लिए नहीं जा पाए थे। अब दिग्विजय सिंह गुरुवार से चौथे चरण की सीटों पर कांग्रेस का प्रचार तेज करेंगे।
वहीं, छिंदवाड़ा में पहले चरण में चुनाव होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) दूसरी सीटों पर सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने होशंगाबाद और बैतूल सीटों पर दो-दो सभाओं को संबोधित किया, लेकिन उसके बाद वे पार्टी के प्रचार में एक्टिव नहीं दिखाई दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved