• img-fluid

    शिवराज की बुधनी विधानसभा में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह, पूर्व CM के गढ़ में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

  • May 08, 2024

    बुधनी: मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए जारी मतदान (Voting continues for 29 Lok Sabha seats) के बीच मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग हुई. पिछले दो चरणों में घटी वोटिंग के बाद तीसरे चरण में संतोषजनक मतदान हुआ. खास बात यह है कि अब तक तीन चरणों में प्रदेश की 21 संसदीय सीटों पर हुए मतदान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की बुधनी विधानसभा के मतदाताओं (Voters of Budhni Assembly) ने मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया गया है. माना जा रहा है कि 21 लोकसभा सीटों के अंतर्गत विधानसभाओं में सबसे ज्यादा वोटिंग बुधनी में ही हुई है.

    दरअसल, मंगलवार सात मई को प्रदेश की नौ संसदीय सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब तक प्रदेश की 21 सीटों पर निर्वाचन संपन्न हो गया है. दो चरणों के मुकाबले तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत में इजाफा देखा गया. मतदान प्रतिशत के अधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद संभवत माना जा रहा है कि अब तक हुई मतदान प्रक्रिया में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की विदिशा संसदीय क्षेत्र से जुड़ी सीहोर जिले की बुधनी सीट पर सर्वाधिक मतदान हुआ है. इस सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्तमान में विधायक हैं.


    विदिशा संसदीय क्षेत्र से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्तमान में उम्मीदवार हैं और वे पहले भी इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं. विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले से ताल्लुक रखते हैं. विदिशा संसदीय क्षेत्र की बात की जाए तो मंगलवार को संपन्न मतदान के बाद जो अधिकारिक आंकड़े सामने आए, उसके मुताबिक सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 79.44 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. माना जा रहा है कि यह मतदान प्रतिशत संभवत अब तक तीन चरणों में हुए प्रदेश की 21 सीटों में किसी विधानसभा में पड़े सर्वाधिक वोट हैं.

    विदिशा संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी पहले पायदान पर रही. जारी आंकड़ों के अनुसार बसौदा विधानसभा क्षेत्र में 73.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि भोजपुर में 74.45, खातेगांव 69, सांची 72.82, सिलवानी 74.01, विदिशा 69.97 और इछावर विधानसभा में 78.22 प्रतिशत, जबकि बुधनी विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटिंग 79.44 प्रतिशत हुई है.

    Share:

    अपना दल (एस) प्रत्याशी रिंकी कोल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

    Wed May 8 , 2024
    मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश में(In UP) अपना दल (एस) प्रत्याशी रिंकी कोल (Apna Dal (S) candidate Rinki Kol) ने लोकसभा चुनाव लड़ने से (To Contest Lok Sabha Elections) इनकार कर दिया (Refused) । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल (एस) ने मंगलवार शाम ही रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved