• img-fluid

    पिंक के साथ 25 आदर्श केन्द्र बनेंगे, 72 दिव्यांग भी करवाएंगे मतदान

  • May 09, 2024

    • 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन को लेकर दिशा-निर्देश जारी

    इंदौर। पिंक के साथ 25 आदर्श मतदान केन्द्र भी तैयार किए जा रहे हैं, जहां पर उत्सवी माहौल में मतदान की सुविधा दी जाएगी, साथ ही 72 दिव्यांगकर्मियों द्वारा भी मतदान कराया जाएगा, जिन्हें कल प्रशिक्षण भी दिया गया। इन दिव्यांगकर्मियों की ड्यूटी 9 केन्द्रों पर लगाई गई है। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में खो-खो खेल के जरिए भी मतदान का संदेश दिया। शहर में 25 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें से 6 मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदानकर्मियों द्वारा तथा 6 मतदान केन्द्र महिलाकर्मियों द्वारा संचालित रहेंगे।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इंदौर शहर में बनाए जाने वाले 25 आदर्श मतदान केन्द्रों पर समन्वय के लिए नगर निगम के अपर आयुक्तों को जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही प्रत्येक आदर्श मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हंै। उन्हें निर्देश दिए गए हंै कि 11 मई की शाम 5 बजे तक आदर्श मतदान केन्द्र तैयार कर दें। दिव्यांगजनों द्वारा प्रबंधित आदर्श मतदान केन्द्रों में इंदौर-एक के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय किला मैदान, इंदौर दो के आरबीटीआई अनुदेशक नगर के सामने आईटीआई सुखलिया, इंदौर-3 के इल्वा उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल लोहा मण्डी, इंदौर-4 के वैष्णव कन्या विद्यालय गुमाश्ता नगर, इंदौर-5 के श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल रिंग रोड आईपीएस स्कूल के पास तथा राऊ विधानसभा क्षेत्र के क्वींस कॉलेज भवन लिम्बोदी मतदान केन्द्र शामिल हैं। महिला पिंक आदर्श मतदान केन्द्रों में इंदौर-1 के शारदा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बड़ा गणपति सहित अन्य मतदान केन्द्र शामिल हैं।

    Share:

    इतना बड़ा कैंपेन कांग्रेस चलाती तो क्या जीत नहीं जाती?

    Thu May 9 , 2024
    इंदौर संजीव मालवीय। कांग्रेस (Congress) के नेता (Leader) जिस तरह से नोटा (NOTA) का प्रचार (campaign) करने में लगे हुए हैं, उतनी दिलचस्पी किसी उम्मीदवार (Candidate) को जिताने में आज तक नहीं लगाई। कांग्रेस में टिकट मिलने के बाद उम्मीदवार को संगठन नहीं, बल्कि खुद के बल पर ही चुनाव लडऩा होता है और खर्चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved