मुंबई। सिनेमाघरों में इन दिनों बिल्कुल भी रौनक देखने को नहीं मिल रही है। बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सभी फिल्मों (Movies) का बुरा हाल हुआ पड़ा है। कई फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर आते ही अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। सिनेमाघरों में ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अब बॉक्स ऑफिस पर दो ही फिल्में अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan ) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) लगी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार (Tuesday) को किस फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा…
बड़े मियां छोटे मियां : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म अब तक 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सकी है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जबर्दस्त एक्शन करते हुए दिखाई दिए हैं। अक्षय और टाइगर के अलावा अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में नजर आई हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने 27वें दिन 30 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 64.30 करोड़ रुपये हो गई है।
मैदान : अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ अब तक अच्छी कमाई नहीं कर सकी है। फिल्म की रफ्तार काफी सुस्त है। ये फिल्म फुटबॉल से भारतीय इतिहास बदलने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधारित है। अजय देवगन ने फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 27वें दिन फिल्म ने 55 लाख रुपये बटोरे हैं। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 49.40 करोड़ रुपये हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved