कन्नौज: यूपी में कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यहां से अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाने आए हैं. सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव ना तो प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और ना ही आगामी केंद्र में बनने वाली किसी सरकार में शामिल होने जा रहे हैं. अगर अखिलेश यहां से गलती से जीत भी जाते हैं तो महज एक सांसद बन कर क्या करेंगे? बाद में इस्तीफा ही दे देंगे.
बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सवाल उठाया कि आखिर अखिलेश यादव किस बात का बदला लेना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि सभी यही कह रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि वो किस बात का बदला लेना चाहते हैं. क्या सिर्फ इस बात का कि हमने डिंपल यादव को हराया था. उन्होंने कहा कि डिंपल यादव को हमने नहीं बल्कि कन्नौज की जनता ने हराया था.
सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के डबल इंजन को खटारा इंजन कहे जेने को लेकर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिसकी विरासत में जो मिलता है, वो उसी के मुताबिक सोचते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो ताकतवर नेता हैं, पावरफुल परिवार से हैं, वो जो चाहें बोल सकते हैं. उनके बयान पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.
सुब्रत पाठक ने कहा कि इस बार कन्नौज का चुनाव पिछले चुनावों के मुकाबले ज्यादा आसान है. पिछले चुनाव में सपा-बसपा का तालमेल था. लेकिन इस बार बसपा भी अलग चुनाव लड़ रही है. लिहाजा पिछली बार की तरह इस बार मेरे आगे चुनौती कम है.
सुब्रत पाठक ने ये भी सवाल उठाया कि सांसद रहते हुए अखिलेश यादव और डिंपल यादव का क्या योगदान है? किसी भी सांसद का काम होता है अपने क्षेत्र की समस्या को सदन में उठाना, मैं पूछना चाहता हूं उन्होंने संसद में कितनी समस्याओं को उठाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved