पटनाः लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. दिन भर में तीन से चार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. हालांकि इस बीच उनको अब स्वास्थ्य परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. बीते कुछ दिन पहले तेजस्वी के कमर में अचानक दर्द शुरू हो गया. इस दौरान उनको लोगों ने सहारा देकर गाड़ी में बिठाया, जिसका वीडियो भी सामने आया था. वहीं अब उनकी कमर का दर्द बढ़ता ही जा रही है. इस बीच तेजस्वी यादव ने पटना में स्थित IGIMS हॉस्पिटल में MRI करवाया.
उनके स्पाइनल सेग्मेंट में निरंतर 10 दिनों से दर्द है, जो विगत 4 दिन में असहनीय रूप से अधिक बढ़ गया है. तीसरे चरण के चुनाव तक वो 109 सभाएं कर चुके है. कभी मंच और हेलीकॉप्टर में चढ़ते-उतरते अथवा किसी ऊबड़-खाबड़ जगह पर पैर का असंतुलन बिगड़ने से ऐसा हुआ है. अभी वो दर्द निवारक दवाएं और इंजेक्शन लेकर प्रचार पर जा रहे हैं. शाम होते-होते तीसरी-चौथी सभा के बाद यह दर्द अधिक बढ़ जाता है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार के अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल और झंझारपुर में मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बिहार में 153 कंपनी अर्धसैनिक बल मौजूद हैं. पांचों सीटों पर केंद्रीय बल के पच्चास हजार जवान तैनात हैं. साथ ही 18 हजार गृह रक्षकों के साथ बड़ी संख्या में बिहार BSAP और बिहार पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है. सभी बूथों पर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों तैनाती की गई है.
तीसरे चरण में 54 उम्मीदवार, जिसमें 51 पुरुष और 3 महिला प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. सबसे अधिक उम्मीदवार सुपौल से हैं. सुपौल से 15, खगड़िया से 12, झंझारपुर से 10, अररिया से और 9 मधेपुरा से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. तीसरे चरण में कुल 96 लाख 60 हजार 397 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष और 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता के साथ 322 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें दिव्यांग मतदाता 95 हजार 475 जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र के 85 हजार 352 मतदाता अपना वोट डालेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved