img-fluid

‘वोटिंग रिकॉर्ड जारी करने में इतनी देर क्यों?’ खड़गे ने विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र

May 07, 2024

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) गठबंधन के सहयोगी नेताओं को पत्र लिखकर (Wrote Letter) चुनाव आयोग (Election Commission) के रवैये और मतदान (Voting) के आंकड़े (Records) जारी करने में देरी पर सवाल उठाए.

खरगे ने अपने पत्र में ‘इंडिया’ के नेताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाएं और ‘हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है’. उन्होंने पत्र में कहा, ‘हमें भारत के निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए और इसे जवाबदेह बनाना चाहिए.’


खड़गे ने कहा, ‘INDIA के तौर पर लोकतंत्र की रक्षा करना और निर्वाचन आयोग की स्वतंत्र कार्यप्रणाली की रक्षा करना हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए। उपरोक्त सभी तथ्य हमें यह प्रश्न पूछने के लिए मजबूर करते हैं- क्या यह अंतिम परिणामों में गड़बडी करने का प्रयास तो नहीं है?’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पहले दो चरणों में मतदान के रुझानों से किस तरह घबराए हुए और निराश दिख रहे हैं। पूरा देश जानता है कि सत्ता के नशे में चूर एक निरंकुश शासन पद पर बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि हमें सामूहिक रूप से, एकजुट होकर और स्पष्ट रुख के साथ ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है.’

कई विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर सवाल उठाए हैं. संसदीय चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है.

Share:

चरक या माधवनगर में शिफ्ट करने के लिए किया जा रहा है विचार

Tue May 7 , 2024
जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम को शिफ्ट करने में परेशानी उज्जैन। जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित होने के बाद से यहां की समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में जिला अस्पताल प्रशासन को कई पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिफ्टिंग को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved