• img-fluid

    J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम एनकाउंटर में लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर

  • May 07, 2024

    श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के रेडवानी पाइन इलाके में आतंकियों (terrorists) के साथ चल रही मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों (Security forces) को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar’s) का शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार (Basit Ahmed Dar) समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. आतंकियों के शव बरामद कर उनकी पहचान की जाएगी. सुबह ही खबर आई थी कि लश्कर कमांडर बासित अहमद डार में कुलगाम की इस मुठभेड में घिर गया है.


    दरअसल सुरक्षाबलों को लश्कर के ठिकाने की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया इनपुट मिला था जिसके बाद सोमवार को संयुक्त बल इलाके में पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने X हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, ‘कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं.’

    साल में दूसरी बार हुआ हमला
    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों पर यह इस साल का दूसरा ऐसा हमला है. जनवरी में सेना के एक काफिले पर संदिग्ध आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की थी. सुरक्षा अधिकारियों को भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले में आतंकियों के उसी समूह की संलिप्तता का संदेह है, जिन्होंने पिछले साल 21 दिसंबर को बुफलियाज इलाके में सेना की गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक मारे गए थे और तीन घायल हो गए थे.

    Share:

    अभिषेक मनु सिंघवी मांग रहे थे सीएम केजरीवाल के लिए जमानत, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने कौनसी शर्त रख दी

    Tue May 7 , 2024
    नई दिल्ली. शराब (Liquor) नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) उन्हें अंतरिम जमानत देने की मांग करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved