श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के रेडवानी पाइन इलाके में आतंकियों (terrorists) के साथ चल रही मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों (Security forces) को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar’s) का शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार (Basit Ahmed Dar) समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. आतंकियों के शव बरामद कर उनकी पहचान की जाएगी. सुबह ही खबर आई थी कि लश्कर कमांडर बासित अहमद डार में कुलगाम की इस मुठभेड में घिर गया है.
दरअसल सुरक्षाबलों को लश्कर के ठिकाने की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया इनपुट मिला था जिसके बाद सोमवार को संयुक्त बल इलाके में पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने X हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, ‘कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं.’
साल में दूसरी बार हुआ हमला
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों पर यह इस साल का दूसरा ऐसा हमला है. जनवरी में सेना के एक काफिले पर संदिग्ध आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की थी. सुरक्षा अधिकारियों को भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले में आतंकियों के उसी समूह की संलिप्तता का संदेह है, जिन्होंने पिछले साल 21 दिसंबर को बुफलियाज इलाके में सेना की गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक मारे गए थे और तीन घायल हो गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved