मुंबई (Mumbai)। अगर आप मोटोरोला स्मार्टफोन (motorola smartphone) के फैन हैं और आप किफायती प्राइस रेंज में नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बना देगी। क्योंकि Moto के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन (5G smartphone) को फ्लिपकार्ट सेल में जबरदस्त डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। मोटो के इस फोन में कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं जो इस फोन को बजट सेगमेंट में बेस्ट 5G फोन बनाते हैं। फोन में 8GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।
Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: G34 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसके अलावा फोन में 1600 x720 का स्क्रीन रिजोल्यूशन है।
कैमरा: मोटो G34 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+2MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
प्रोसेसर: मोटो G34 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का फास्टेस्ट 5G परफॉर्मिंग स्मार्टफोन होगा।
बैटरी और चार्जिंग: पावर के लिए स्मार्टफोन में 20W टर्बो चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स: मोटो G34 5G स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में USB केबल सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट में 2 नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रो-एसडी कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved