• img-fluid

    NDA के लिए 400 पार का नारा कैसे होगा सफल? पीएम मोदी ने बताय 2024 तक का एजेंडा

  • May 07, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)में दो चरणों का मतदान (vote)पूरा हो चुका है। मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग(third phase voting) होना है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)एक बार फिर NDA के लिए 400 पार का नारा मजबूत करती नजर आ रही है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 सीटें पार की गणित समझाया है।

    पीएम मोदी ने कहा, ‘सिर्फ हमारे मौजूदा सांसदों को देखें। जब हम 2019 में जीते, तब हमारे पास करीब 359 सांसद थे। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के राजनीतिक दल हमेशा से हमारे साथ थे। यह आंकड़ा करीब 35 सांसदों का है। इसके बाद पूर्वोत्तर के साथ हमारे साथ हैं। ऐसे कार्यात्मक तरीके से एनडीए+ हमेशा 400 के आसपास था। संसद में हमारी ताकत पहले ही 400 है।’


    उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि लोग क्यों हैरान होते हैं, जब हम 400 से ज्यादा सीटें कहते हैं। सच्चाई यह है कि हम 2014 से ही करीब 400 सांसदों के समर्थन से संसद चला रहे हैं।’

    वोटिंग के लिए गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए सोमवार रात गुजरात पहुंचे। राज्य की 26 में से 25 सीट पर मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा। सत्तारूढ़ भाजपा ने सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। मोदी यहां रानीप इलाके में ‘निशान हायर सेकेंडरी स्कूल’ के परिसर में स्थित एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं शाह नारानपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे।

    पीएम मोदी का प्लान

    पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि वह इस बारे में कानूनी सलाह ले रहे हैं कि भ्रष्टाचार के जरिए ‘लूटे’ गए पैसों को गरीबों को कैसे लौटाया जाए। झारखंड के एक मंत्री के सचिव से कथित तौर पर जुड़े घरेलू नौकर के परिसर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा ‘नकदी का ढेर’ जब्त किए जाने का जिक्र करते हुए मोदी ने हैरानी जताई कि ऐसे लोग ‘कांग्रेस के प्रथम परिवार’ के करीबी क्यों हैं।

    मोदी ने कहा, ‘इन्होंने कार्यकर्ताओं के घर को भ्रष्टाचार का गोदाम बना दिया है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी (झारखंड में) एक सांसद के यहां से बड़ी जब्ती की गई थी और यह इतना ज्यादा था कि मशीनें भी गिनती करते-करते से थक गई थीं।’ प्रधानमंत्री यहां वेमागिरी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

    Share:

    गुजरात में ऐसा भी होता है, जानिए बच्ची को किस विषय में कितने में से कितने अंक मिले, मार्कशीट वायरल

    Tue May 7 , 2024
    दाहोद. गुजरात (Gujarat) के दाहोद (Dahod) जिले में एक प्राइमरी स्कूल (Primary School) की छात्रा (Student) को जब रिजल्ट कार्ड (Result Card) मिला तो वो हैरान रह गई. चौथी कक्षा की छात्रा को दो विषयों में अधिकतम से ज्यादा नंबर दिए गए थे. स्कूल की इस गलती ने शिक्षा प्रणाली को लेकर एक नया विवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved