• img-fluid

    2 घंटे में राई के दाने पर बना दिया सम्राट विक्रमादित्य का चित्र

  • May 06, 2024

    • अग्रिबाण एक्सक्लूसिव उज्जैन के युवा माइक्रो आर्टिस्ट ने कर दिखाया अद्भुत कारनामा

    उज्जैन। शहर के एक युवा माइक्रो आर्टिस्ट ने उज्जैन का नाम गौरान्वित किया है। आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई चित्रकारिता पर उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।



    मेहनत और जुनून से कार्य को किया जाए तो सफलता स्वत: मिल जाती है। उज्जैन के एक युवा माइक्रो आर्टिस्ट ने उज्जैन का नाम देश ही नहीं विश्व भर में गौरान्वित किया है। इंदौर रोड स्थित कृष्णा परिसर निवासी माइक्रो आर्टिस्ट पुनीत कदवाने ने माइक्रो आर्ट के माध्यम से मात्र 2 घंटे के समय में राई के दाने पर सम्राट विक्रमादित्य का चित्र बनाकर अपना और उज्जैन का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया है। माइक्रो आर्टिस्ट पुनीत कदवाने ने अग्रिबाण को बताया कि इसके पहले वह बाल पेन की नीब, शकर के दाने पर भगवान शिव और भगवान राम के चित्र भी बना चुके हैं। अभी तक उन्होंने 5 वल्र्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। आर्टिस्ट श्री कदवाने के द्वारा बनाए गए आर्ट एवं चित्रों की प्रदर्शनी देश भर में लगाई जाती है। आपने बताया कि मेरी चित्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान मेरे गुरु डॉ. अभिषेक सिंह तोमर का है। उन्हीं के द्वारा सिखाई गई इस माइक्रो आर्ट कला को वह पिछले 11 वर्षों से कर रहे हैं। श्री कदवाने द्वारा बनाए गए विभिन्न आर्ट एवं चित्रों की प्रदर्शनी मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली द्वारा आयोजित की गई कला उत्सव में प्रथम स्थान मिला है। इसी के साथ राष्ट्रीय चित्रकला परिषद बेंगलुरु, हैदराबाद, कैमल कंपनी द्वारा जयपुर में लगाई गई प्रदर्शनी और अभी स्पेस आर्ट गैलरी अहमदाबाद में उनके आर्ट को काफी सराहा गया है। आर्टिस्ट पुनीत कदवाने ने बताया कि वह मंच पर लाइव डांस करते हुए भी चित्र बनाते हैं।

    Share:

    शहर के हिंसक कुत्तों ने 3 हजार लोगों को काटा

    Mon May 6 , 2024
    कई को लगे हाथ और पांव में टांके, एंटी रेबीज इंजेक्शन का एडवांस स्टाक बुलाना पड़ा उज्जैन। पिछले तीन माह में 3000 से ज्यादा लोगों पर कुत्तों ने हमला किया हैं। हालात यह है कि अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन का एडवांस स्टॉक बुलाना पड़ा हैं। रात में शहर में निकलना मुश्किल हो रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved