img-fluid

गाजा के बाद अब निशाने पर राफा, इजरायल फिर फिलिस्तीन पर करने वाला है बड़ा हमला

May 06, 2024

तेल अवीव. इजरायल (Israel) एक बार फिर फिलिस्तीनी (Palestine) सरजमीं पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है. इजरायली सेना (Army) ने सोमवार को फिलिस्तीनियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे पूर्वी राफ़ा (Rafah) को खाली करना शुरू कर दें. समाचार एजेंसी के मुताबिक, उसे इजरायली रक्षा बल का एक बयान मिला है, जिसमें फिलिस्तीनियों को तट के पास इजरायल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र मुवासी से दूर जाने के लिए कहा गया है.

आईडीएफ ने कहा कि उसने इलाके में सहायता का विस्तार किया है, जिसमें फील्ड अस्पताल, तंबू, भोजन और पानी शामिल हैं. आईडीएफ की घोषणा नाजुक संघर्षविराम वार्ता के बीच और एक बहुप्रतीक्षित जमीनी हमले से पहले आई है, जिसमें इजरायल ने कसम खाई है कि वह किसी समझौते या संघर्षविराम की परवाह किए बिना आगे बढ़ेगा. इसमें कहा गया है कि राफा ऑपरेशन का उद्देश्य हमास के बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करना है.

हाल के दिनों में राफा में इजरायली और हमास के बीच संघर्ष बढ़ता दिखा है. इजरायल की सेना ने हमास के रॉकेट हमले के बाद सोमवार को राफा में हवाई हमले किए, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमले में एक परिवार के नौ लोग और दूसरे परिवार के सात सदस्य मारे गए.

हमास ने दक्षिणी इजरायल में केरेम शालोम के पास हमला किया था. इसके जवाब में इजरायल ने ये कार्रवाई की है. हमास के हमले में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के तीन सैनिक मारे गए और 11 सैनिक घायल हो गए. जबकि घायलों में 931 बटालियन के जवान और शेक्ड बटालियन का एक जवान शामिल है.

आईडीएफ के अनुसार, हमला राफा क्षेत्र से सुबह-सुबह किया गया. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि युद्ध कैबिनेट सोमवार को बैठक करेगी और राफा पर जमीनी हमले पर फैसला करेगी. रक्षा मंत्री योव गैलेंट और बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री बेनी गैंट्ज़ दिन में बाद में होने वाली युद्ध कैबिनेट में हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में काहिरा में हुई अप्रत्यक्ष मध्यस्थता वार्ता में इजरायल ने अपनी जेलों में बंद 600 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में हमास की हिरासत में मौजूद अपने कम से कम 33 बंधकों को रिहा करने पर जोर दिया था. केरेम शालोम क्रॉसिंग पर हमास के हमले में तीन आईडीएफ सैनिकों की मौत और इजरायल की जवाबी कार्रवाई से काहिरा में शांति वार्ता की प्रगति प्रभावित होने की संभावना है.

Share:

ED का एक्शन जारी, सचिव के नौकर के बाद अब बिजनेस पार्टनर के यहां मिला मोटा माल

Mon May 6 , 2024
रांची. झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में फिर से ईडी (ED) की कार्रवाई के दौरान मंत्री के ओएसडी (OSD) के बिजनेस पार्टनर (business partner’s) के ठिकाने से भारी मात्रा में कैश (Cash) बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ईडी की टीम ने रांची के पीपी कंपाउंड में मुन्ना सिंह के ठिकानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved