img-fluid

मोदी कल दो जगह करेंगे आमसभा

May 06, 2024

  • महू के साथ देपालपुर विधानसभा के कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे सुनने
  • मोदी की सभा के लिए महू विधानसभा को 10 हजार का टारगेट

इंदौर। मालवा और आदिवासी सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। इसको लेकर अब दोनों ही पार्टियों में स्टार प्रचारकों और बड़े नेताओं के मैदान में आने का दौर शुरू हो चुका है। आज राहुल गांधी धार लोकसभा सीट पर आ रहे हैं तो कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जगह सभा लेंगे। इसके लिए महू से भी 10 हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का टारगेट दिया गया है। इंदौर संभाग में तीन आदिवासी सीटे हैं। इनमें धार लोकसभा के अंतर्गत पूरा आदिवासी इलाका आता है। वहीं खरगोन और झाबुआ लोकसभा सीट भी पूरी तरह से आदिवासी बहुल हैं। इन्हीं को साधने के लिए अब दोनों प्रमुख पार्टियों ने कसरत शुरू कर दी है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सेगांव और जोबट आ रहे हैं। वे इंदौर होकर जोबट पहुंचेंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे। पहले प्रियंका गांधी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि वे एक आदिवासी सीट पर तो आएंगी, लेकिन अभी तक उनका कोई कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार लोकसभा में धार शहर पहुंचेंगे और एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। दूसरी सभा खरगोन में होगी। प्रधानमंत्री की सभा के लिए भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है। महू विधानसभा चूंकि धार लोकसभा में आती है, इसलिए यहां के कार्यकर्ताओं को धार ले जाने की तैयारी की गई है। पूरा दारोमदार जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा और विधायक उषा ठाकुर के ऊपर है। दावा किया जा रहा है कि महू से 10 हजार कार्यकर्ता ले जाए जाएंगे। वहीं इनके साथ ही विधायक मनोज पटेल, पूर्व विधायक विशाल पटेल और अंतरसिंह दरबार को भी जवाबदारी दी गई है। ये अपने क्षेत्र के आदिवासी कार्यकर्ताओं को लेकर धार में होने वाली सभा में पहुंचेंगे। वहीं खरगोन की सभा में खंडवा, सनावद, महेश्वर, बड़वाह आदि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को ले जाया जाएगा।

Share:

BJP प्रत्‍याशी उज्ज्वल निकम की आलोचना पर देवेंद्र फडणवीस का विपक्ष पर तंज

Mon May 6 , 2024
मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने रविवार को मुंबई उत्तर मध्य सीट से भाजपा के उम्मीदवार, पूर्व विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम की विपक्ष की आलोचना पर जवाब दिया. फड़णवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने विपक्ष पर अजमल कसाब के लिए चिंताएं रखने का आरोप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved