इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। मालवा-निमाड़ में भले ही ज्यादातर जगह 13 मई को मतदान है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसी मालवा-निमाड़ के लाखों मतदाता 7 मई को भी ईवीएम का बटन दबाएंगे। चुनाव प्रचार भी हो रहा है। प्रत्याशी गर्मी में पूरा जोर मतदाता को रिझाने में लगा रहे हैं। विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति कुछ अलग होती है, जिसके कारण एक जिले के मतदाता दूसरे संसदीय क्षेत्र में लंबे समय से जुड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति मालवा-निमाड़ के कई जिलों में है।
मालवा-निमाड़ में इंदौर संभाग के 8 जिले और उज्जैन संभाग के 7 जिले शामिल हैं। वैसे तो इन 15 जिलों के लिए 8 लोकसभा क्षेत्र आते हैं, लेकिन कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी हैं, जो मालवा-निमाड़ क्षेत्र का हिस्सा होने के कारण वहां के मतदाता (अन्य संसदीय क्षेत्र) के लिए वोटिंग करते हैं। देवास जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदाता कल विदिशा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे। आगर जिले के सुसनेर क्षेत्र के मतदाता व शाजापुर तहसील के कुछ मतदाता सुसनेर विधानसभा से जुड़े होने के कारण 7 मई को ही वोट करेंगे। यह मतदाता राजगढ़ संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं।
इसी तरह खंडवा जिले के हरसूद क्षेत्र के मतदाता भी 13 के बजाय 7 मई को ईवीएम का बटन दबाएंगे। नर्मदा नदी के बैकवाटर का यह क्षेत्र बैतूल लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। एक तरफ का जहां कई जिलों से मिलकर एक लोकसभा क्षेत्र तय होता है, वहीं मालवा-निमाड़ में दो जिले ऐसे भी हैं, जहां के मतदाता 3-3 सांसद चुनते हैं। रतलाम जिले की बात करें तो रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण और सैलाना क्षेत्र का मतदाता रतलाम-झाबुआ क्षेत्र का सांसद चुनता है। जावरा का मतदाता मंदसौर सांसद के लिए ईवीएम का बटन दबाता है। रतलाम जिले के ताल और आलोट के मतदाता महाकाल की नगरी उज्जैन के सांसद के लिए वोट डालते हैं। इसी प्रकार देवास जिले के ज्यादातर मतदाता देवास-शाजापुर सांसद के लिए वोट डालते हैं। वहीं खातेगांव का मतदाता विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल होने के चलते वहां के सांसद के लिए मतदान करता है और बागली का मतदाता खंडवा जिले के सांसद के लिए मतदान करेगा।
18500 मतदान केंद्र
इंदौर-उज्जैन संभाग में 13 मई को 18500 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरणों में है। वहीं लोकसभा के प्रत्याशी भी अपना प्रचार कर रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी में वह पसीना बहा रहे हैं तो मतदाता प्रत्याशियों के इस रवैये का आनंद भी खूब उठा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved