• img-fluid

    महाराष्ट्र के पुणे में क्रिकेट खेलते हुए बच्चे की प्राइवेट पार्ट में गेंद लगने से मौत

  • May 06, 2024

    पुणे (Pune)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में 11 साल के बच्चे (11 year old child) की क्रिकेट खेलते (playing cricket) हुए मौत हो गई. दरअसल पुणे के लोहगांव में क्रिकेट खेलते समय बच्चे के प्राइवेट पार्ट में गेंद से चोट लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद वहां हड़कंप मच गया है. मृतक लड़के की पहचान शौर्य उर्फ शंभू कालिदास खांडवे के रूप में हुई है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद (The incident was captured in CCTV) हो गई. हादसा गुरुवार को हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक शौर्य अन्य दोस्तों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस (cricket practice) कर रहा था।


    जानकारी के मुताबिक शौर्य गेंदबाजी कर रहा था और एक बच्चा बैटिंग कर रहा था. जैसे ही शौर्य ने गेंद फेंकी बल्लेबाज ने गेंद सीधे शौर्य की दिशा में मारी जो उसके प्राइवेट पार्ट पर जोर से लगी. कुछ ही देर में शौर्य जमीन पर गिर पड़ा। उसे गिरता देख अन्य खिलाड़ी और उसके दोस्त उसकी ओर दौड़े. पहले तो दोस्तों को कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने दूसरे क्रिकेट खेलने वाले लड़कों को बुलाया और शौर्य को देखने के लिए कहा. शौर्य को उठाया गया और अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शौर्य उर्फ ​​शंभू की मौत हो चुकी थी. इस मामले में विमानतल थाने में आकस्मित मौत का मामला दर्ज किया गया है।

    Share:

    लीक हुआ NEET का पेपर! बिहार से राजस्थान तक हंगामा, जानें NTA ने क्या कहा

    Mon May 6 , 2024
    नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं (Examinations) में से एक NEET UG 2024 के आयोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में नीट (NEET) का पेपर ( paper ) लीक (leaked) होने की सूचना के बाद FIR दर्ज किया गया है. साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved