• img-fluid

    BJP को वोट दिया तो पाकिस्तान में उत्सव मनेगा, ऐसा क्यों बोले उद्धव ठाकरे

  • May 06, 2024


    ठाणे. शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को ठाणे की एक सभा में बीजेपी (BJP) और प्रधानमंत्री (PM) मोदी  (Modi)पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी के विज्ञापन पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को वोट दिया तो पाकिस्तान (Pakistan) में जल्लोष (उत्सव) (celebrations) मनेगा. उन्होंने कहा कि आज (रविवार) के अखबार में विज्ञापन देखिए, 1 0 वर्ष सत्ता में रहने के बाद बेअकली जनता पार्टी कहती है, आपकी वोटिंग के बाद उत्सव कहां मनाएंगे, भारत में या पाकिस्तान में.


    बीजेपी की जीत पर पाकिस्तान में मनेगा जश्न
    उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदीजी आपके हार के बाद देश में उत्सव मनाया जाएगा या हो सकता है बीजेपी को वोट दिया तो पाकिस्तान में उसका जश्न मनेगा. ठाकरे ने सवाल किया कि नवाज शरीफ के जन्मदिन पर केक खाने के लिए बिन बुलाए कौन गया था. मोदीजी गए थे ना.

    जो काम का नहीं, वो राम का नहीं
    शिवसेना प्रमुख (ठाकरे गुट) ने कहा कि पाकिस्तान में जश्न मनेगा, बिन बुलाया मेहमान वापस आने वाला है केक तैयार रखो. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 वर्षो में क्या काम हुए वो बताना चाहिए था, जो काम का नहीं, वो राम का नहीं.

    दिल्ली में एक डरपोक सरकार
    उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतती है, तो भारत के साथ-साथ चीन-पाकिस्तान में भी पटाखे फोड़े जाएंगे क्योंकि नई दिल्ली में एक डरपोक सरकार होगी.उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी पर बीजेपी की आलोचना की कि पाकिस्तान राहुल गांधी को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है. ठाकरे ने कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान पाकिस्तान का नाम लेकर डर फैलाने का सहारा ले रही है.

    Share:

    बदला WhatsApp का रंग, नए इंटरफेस के साथ मॉडर्न आइकन, वीडियो कॉलिंग के लिए भी खास फीचर

    Mon May 6 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । वॉट्सऐप (whatsapp)अपने यूजर्स के चैटिंग (users chatting)एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट्स(new updates) लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने वॉट्सऐप (Company WhatsApp)ग्रीन इंटरफेस को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप ग्रीन के बारे में कुछ हफ्तों से खबरें आ रही थीं। अब कंपनी ने इसे सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved