• img-fluid

    Uttarakhand: आग में अब तक 1 हजार हेक्टेयर से अधिक जंगल राख, 5 की मौत

  • May 06, 2024

    देहारदूनः उत्तराखंड (Uttarakhand)  के जंगलों (forest) में आग (fire) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अल्मोड़ा और बागेश्वर (Almora and Bageshwar) सहित कई जिलों में जंगल जल रहे हैं. इसी कड़ी में अल्मोड़ा जिले के जंगलों की आग धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है. बताया जा रहा है कि दर्जन भर जंगलों में आग लगी हुई है. वहीं मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सभी जिलाधिकारियों को एक हफ्ते का नोटिस देकर जंगल की आग की नियमित निगरानी निर्देश जारी करने को कहा है.


    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 1 नवंबर से अब तक उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की कुल 910 घटनाएं घटित हो चुकी हैं और करीब 1145 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है. बता दें कि बीते शनिवार को राज्य में हो रही जंगलों में आग की घटनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जंगलों की आग की चपेट में आने से अबतक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जंगलों से निकलने वाले धुएं के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

    बीते गुरुवार की शाम को बाड़ाहाट रेंज के जंगलों में फैली आग रविवार तक नहीं बुझ पाई. इसके अलावा मुखेम रेंज के डांग, पोखरी गांव से लगे जंगल के साथ डुंडा रेंज के चामकोट व दिलसौड़ क्षेत्र में भी जंगल आग की चपेट में हैं. इसके अलावा धरासू रेंज में फेडी व सिलक्यारा से लगे जंगल भी धधकते नजर आए. वन विभाग के आकड़ों के मुताबिक वनाग्नि की चपेट में आकर उत्तरकाशी वन प्रभाग में 19.5 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुके हैं.

     

    Share:

    प्रज्वल रेवन्ना कांड: सेक्स वीडियो वायरल के बाद महिलाओं का जीना हुआ मुश्किल, पति ही उठा रहे सवाल

    Mon May 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कर्नाटक (Karnataka)में जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना(JDS leader Prajwal Revanna) सेक्स स्कैंडल (sex scandal)की जांच जारी है। इस केस से देश की राजनीति भी गरमाई (politics also heated up)हुई है । कई पार्टी के नेता जेडीएस पर हमलवार है । और इसे देश और समाज का अपमान बताया है ।वहीं शिकार हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved