1. ब्रिटेन में स्थानीय चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को बड़ा झटका, कुर्सी पर मंडराया खतरा
ब्रिटेन (Britain) के पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) की कंजर्वेटिव पार्टी (conservative party) बुरे दौर से गुजर रही है। यहां विभिन्न हिस्सों में अब स्थानीय चुनाव (local elections) में कंजर्वेटिव पार्टी को कई क्षेत्रों में बड़ा झटका लगा है। दूसरी ओर, विपक्षी लेबर पार्टी का उदय बढ़ता जा रहा है। इस बार उन्हें 26 फीसदी ज्यादा वोट मिले है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार है कि लेबर पार्टी को इतनी बड़ी सफलता मिली है। ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी की लोकप्रियता लगभग निचले स्तर पर है, ऐसे में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर ज्यादा दबाव आ गया है। कंजर्वेटिव पार्टी कुल तीन परिषदें हार चुकी है। पार्टी के कम से कम 100 पार्षद हार चुके हैं। हालांकि, कई निर्वाचन क्षेत्रों में नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं। ब्लैकपूल साउथ संसदीय सीट इस बार लेबर पार्टी ने दोबारा हासिल कर ली है। परिणामस्वरूप सुनक की पार्टी को संसद में एक सीट का नुकसान हुआ। यहां नए सांसद क्रिस वेब ने कंजर्वेटिव पार्टी के डेविड जोन्स को हराया। इसके अलावा रेडडिच, थुर्रॉक, हार्टलपूल, रशमूर जैसी सीटों पर लेबर उम्मीदवारों ने स्थानीय चुनाव जीते।
2. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को रूस ने वांटेड लिस्ट में डाला, जाने पुतिन का नया प्लान
रूस (russia) ने यूक्रेन (ukraine) के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) को मोस्ट वांटेंड (Most Wanted) की लिस्ट में शामिल किया है. रूसी राज्य मीडिया ने आंतरिक मंत्रालय के डेटाबेस का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है. हालांकि रिपोर्ट में जेलेंस्की को मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डाले जाने के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। रूस ने कहा है कि जेलेंस्की को “आपराधिक संहिता के एक अनुच्छेद के तहत” वांटेड लिस्ट में जोड़ा गया है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब रूस ने दूसरे देश के किसी बड़े नेता को इस लिस्ट में शामिल किया है। फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद से रूस ने कई यूक्रेनी और अन्य यूरोपीय राजनेताओं के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। रूसी पुलिस ने फरवरी में एस्टोनियाई प्रधानमंत्री काजा कैलास, लिथुआनिया के संस्कृति मंत्री और पिछली लातवियाई संसद के सदस्यों को सोवियत काल के स्मारकों को नष्ट करने के लिए मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डाल दिया था। रूस ने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के एक वकील के लिए भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस वकील ने पिछले साल युद्ध अपराध के आरोप में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए वारंट तैयार किया था।
3. अमरनाथ यात्रा 29 जून से होगी शुरू, सामने आई बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर
इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Pilgrimage) 29 जून से शुरू होगी. 50 दिन की इस यात्रा (Amarnaath Pilgrimage) के लिए पंजीकरण (Registration) 15 अप्रैल से शुरू होगा। इसी बीच पवित्र अमरनाथ गुफा (Holy Amarnath Cave) में हिम शिवलिंग की पहली तस्वीर (First picture of Him Shivalinga) सामने आई है. शिवलिंग हर साल सर्दी के मौसम में हुई बर्फबारी के दौरान अपना आकार लेता है और मई-जून के माह से इसके दर्शन होते हैं. इस साल भी शिवलिंग ने अपना आकार ले लिया है। इस बार शिवलिंग करीब 8 फीट ऊंचा है. अमरनाथ यात्रा के दौरान अमरनाथ गुफा में बनने वाले इस शिवलिंग के दर्शन और पूजन के लिए देश भर से लाखों की तादाद में श्रद्धालु अमरनाथ आते हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है. यात्रा करीब 50 दिन तक चलेगी, जो कि इस साल रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी।
4. ब्राजील में भारी बारिश और बाढ़ से कई इलाकों में जन-जीवन ध्वस्त, अब तक 56 की मौत
ब्राजील (Brazil) के रियो ग्रांडे डो सुल (Rio Grande do Sul) में भारी बारिश (heavy rains) के बाद आई बाढ़ और कीचड़ (floods and mudflows) के कारण अब तक 56 लोगों (56 people) की मौत हो गई है. इसके अलावा हजारों लोग बेघर हो गए है. एक खबर के अनुसार, बचाव व राहत कार्य लगातार जारी है. बचावकर्मी घरों, सड़कों व पुलों के मलबे में धंसे लोगों को खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि रियो ग्रांडे डो सुल (Rio Grande do Sul) में पानी का स्तर बहुत बढ़ जाने के कारण बांधों पर बोझ बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह से भी कुछ शहर खौफ में आ गए हैं। गवर्नर एडवार्डो लीट (Governor Eduardo Leet) ने इलाके में आपातकाल की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, “हम अपने इतिहास में अब तक की सबसे बुरी त्रासदी से जूझ रहे हैं.” उन्होंने इस बात का भी अंदेशा जताया कि हम मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. उधर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा ने प्रभावित क्षेत्र में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि वहां मानव व भौतिक संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
5. एपल के सीईओ बोले- टेक दिग्गजों के लिए भारत सबसे ज्यादा पसंदीदा बाजार
आईफोन निर्माता एपल ( iPhone maker Apple) के सीईओ टिम कुक (CEO, Tim Cook) का कहना है कि वैश्विक तकनीकी दिग्गजों (Tech Giants) के लिए भारत (India) सबसे ज्यादा पसंदीदा बाजार (Most preferred market) है। भारत में बढ़ता डेवलपर आधार टेक दिग्गजों की रुचि का खास विषय है। इसके साथ ही टिम ने कहा कि भारतीय बाजार में एपल के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने भारतीय बाजार को लेकर एपल के समग्र दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा कि एपल के लिए भारतीय बाजार में डेवलपर समर्थन से लेकर बाजार रणनीतियों और परिचालन दक्षता तक सब कुछ शामिल है।
6. बजरंग पूनिया को नाडा ने किया सस्पेंड, टूट सकता है पेरिस ओलंपिक का सपना, जानिए क्या है मामला
भारत (India) के स्टार ओलंपिक (Olympics) पदक विजेता पहलवान (Wrestler) बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) के लिए पेरिस (Paris ) ओलंपिक में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. नाडा (NADA) ने रविवार 5 मई को इस स्टार पहलवान को डोप टेस्ट (dope test) ना कराए जाने को लेकर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया. इस कड़े कदम की वजह से बजरंग पूनिया के पेरिस ओलंपिक में खेलने को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है.बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से सस्पेंड कर दिया गया है. नाडा की तरफ से यह फैसला लिए जाने के बाद अब उनके पेरिस ओलंपिक में जाने की उम्मीदों के जोरदार झटका लगा है. डोप सैंपल नहीं देने के लिए बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड. इस साल मार्च में सोनीपत में हुए ट्रायल के बाद बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट नहीं दिया था. अब अगर उनके उपर लगा यह बैन नहीं हटा तो पेरिस ओलंपिक के लिए होने वाले फाइनल ट्रायल में नहीं ले पाएंगे हिस्सा.
7. MP में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल
देश में अभी चुनावी मौसम चल रहा है। दो चरण का मतदान पूर्ण (Two phase voting completed) होने के बाद अब तीसरे चरण के चुनावी रण में लगभग दो दिन का ही फासला रह गया है। इस बीच कांग्रेस को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश में सागर जिले (Sagar district in Madhya Pradesh) की आठ विधानसभाओं में से इकलौती एक सीट पर कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे (Congress MLA Nirmala Sapre) भाजपा में शामिल हो गई हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीना सीट से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे ने दो बार के भाजपा विधायक महेश राय को 6000 से ज्यादा मतों से पराजित किया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में सागर जिले के राहतगढ़ की सभा में बीना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विधायक निर्मला सप्रे भाजपा शामिल में हुईं। कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं, उनका लोकसभा चुनाव के ठीक तीन दिन पहले भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।
8. पहली बार आतंकियों ने किया स्टील की गोलियों का इस्तेमाल, पुंछ आतंकी हमले का चीन कनेक्शन!
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch district of Jammu and Kashmir) में शनिवार शाम को वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks on army convoy) को लेकर नई जानकारी सामने आई है. हमले के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पता चला है कि आतंकियों ने हमले के लिए जिस गोली का इस्तेमाल किया था वो स्टील (bullet steel) की थीं. आमतौर पर गोलियां पीतल की होती है, लेकिन अब आतंकी हमलों के लिए स्टील की गोलियां इस्तेमाल कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की पड़ताल में एक और अहम जानकारी सामने आई है. जांच में पता चला कि आतंकवादियों ने अमेरिकी निर्मित एम-4 राइफल और एके 47 बंदूक के जरिए काफिले पर हमला बोला था. ऐसा पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने हमले के लिए स्टील की गोली का इस्तेमाल किया है. पिछले कुछ हमलों में भी स्टील की गोली इस्तेमाल किए जाने की जानकारी सामने आई थी. स्टील की ये गोलियां बुलेटप्रूफ वाहनों और बंकरों को उड़ाने में पूरी तरह सक्षम हैं.
9. MP में थम गया तीसरे चरण का शोर, 7 मई को होगा मतदान, सिंधिया-शिवराज समेत मैदान में है ये दिग्गज
लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान सात मई को कराया जाना है. वहीं इसको लेकर आज चुनावी शोर थम गया है. तीसरे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ पर मतदान कराया जाएगा. इनमें से तीन गुना, विदिशा और राजगढ़ हॉट सीट है जहां से क्रमशः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia). पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में छह सीटों पर मतदान कराया गया था और मतदान का प्रतिशत 66.44 रहा था. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को छह सीटों पर 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले (Before the third phase of Lok Sabha elections) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अयोध्या पहुंचे (PM Modi reached Ayodhya). इस साल जनवरी में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala’s life consecration ceremony) के बाद PM मोदी ने आज पहली बार अयोध्या का दौरा किया. PM मोदी ने सबसे पहले रामलला के दर्शन किए.उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी हैं. PM मोदी के रोडशो में समर्थकों का हुजूम उमड़ा है. पीएम मोदी के स्वागत को लेकर अयोध्या में जबरदस्त तैयारियां भी की गई हैं. जहां, से रोड शो शुरू होगा और जहां खत्म होगा उसके बीच में पड़ने वाले चौक चौराहों को सजा दिया गया है. दौरे से पहले पूरी अयोध्या भगवा रंग से रंग गई है. 22 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अयोध्या धाम में पहुंचे हैं. 22 जनवरी को पीएम मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या धाम पहुंचे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved