21 चेक पोस्ट के माध्यम से एफएसटी टीम रख रही नजर
इन्दौर। 492 ऐसे मतदान केंद्र (Polling Booth), जिन्हें क्रिटिकल (critical) श्रेणी में रखा गया है, उन पर जिला प्रशासन (District Administration) विशेष नजर (special eye) रखने की तैयारी कर चुका है। 21 चेक पोस्ट के माध्यम से एफएसटी-एसएसटी (FST-SST) की टीमें कार्रवाई कर रही हैं, वहीं इन मतदान केंद्रों को लेकर विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। इन मतदान केंद्रों सहित कई मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग भी की जाएगी।
राजनीतिक उलटफेर के बाद हालांकि मतदाताओं के साथ-साथ जिला रप्रशासन के अधिकारियो में भी चुनाव को लेकर उत्साह कम ही नजर आ रहा है, लेकिन अब जब जिला प्रशासन के पास मतदान प्रतिशत बढ़ाने का महत्वपूर्ण टास्क है, तो प्रशासन ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों सहित अन्य मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखने की रणनीति तैयार की है। ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या कम नजर आएगी, वहां बीएलओ और सहायक अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं को घर से बाहर निकालने की मुहिम तुरंत शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन अधिकारियों के अनुसार 492 क्रिटिकल मतदान केंद्र पर नजर रखने के साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। 21 चेक पोस्ट के माध्यम से एफएसटी टीम ने अब तक लाखों की धनराशि के साथ-साथ थोक में ले जाए जा रहे सामान की भी जब्ती की है। हालांकि तीन ऐसे बड़े मामले, जिनमें बड़ी रकम जब्त की गई थी, उनके वाजिब कारण सामने आने के बाद राशि वापस कर दी गई है।
देपालपुर, इंदौर 3 और राऊ में सबसे ज्यादा
लोकसभा निर्वाचन के लिए तैयार की गई सूची के आधार पर देपालपुर में 285 मतदान केंद्रों में से 80 मतदान केंद्र क्रिटिकल है, वहीं इंदौर 3 में 194 मतदान केंद्रों में से 46 को इस सूची में शामिल किया गया है, वहीं इंदौर चार में भी 65 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल की सूची में डाला गया है। राऊ के 344 केंद्रों में से 62 केंद्र संवेदनशील है। इन सभी क्षेत्रों में विशेष नजर रखने के लिए नाकों की व्यवस्था भी की गई है। सबसे ज्यादा नाके महू और सांवेर में तैनात है। महू में जहां पांच नाके लगाए गए हैं, वही राऊ क्षेत्र में चार नाकों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। आन्तरिक क्षेत्रों में न के बराबर ही नाके लगाए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved