img-fluid

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए लगाई 10 किलोमीटर की दौड, महिलाओं ने दिखाई बढ़-चढक़र भागीदारी

May 05, 2024

सी21 मॉल से मैराथन और नेहरू स्टेडियम से हुआ वॉकेथान का आयोजन

इन्दौर। लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव (elections) में शत-प्रतिशत मतदान (voting) करने को लेकर (Indore) इंदौर जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज शहर में दो मैराथन (Marathon) का आयोजन किया गया। इसमें सबसे पहली मैराथन जहां सी21 मॉल से निकाली, वहीं दूसरी वॉकेथान (Walkathon) महिलाओं (women) की थी, जो नेहरू स्टेडियम से निकली। इसमें कई महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ भाग लिया।


सी21 मॉल पर अलसुबह जुम्बा सेशन के बाद इस 2 कैटेगरी वाली मैराथन का आयोजन हुआ। 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर इस मैराथन को पहुंचे अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, रश्मि चौधरी ने मतदान की शपथ दिलाकर फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इसमें कोकिला बेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल ने भी हिस्सा लिया। रन फोर वोट के लिए पहुंचे प्रतिभागियों मतदान की शपथ लेने के साथ ही आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ अभी ली। 5 किलोमीटर की मैराथन रीगल पर नेक्सस इंदौर सेंट्रल पर खत्म हुई, वहीं 10 किलोमीटर की मैराथन में शामिल प्रतिभागी सी21 मॉल से एलआईजी, इंडस्ट्री हाउस, पलासिया, हुकुमचंद घंटाघर, टीआई मॉल, हाईकोर्ट, रीगल, रवींद्र नाट्य गृह, मधुमिलन चौराहा, रीगल, 56 दुकान, पलासिया चौराहा, एलआईजी, रसोमा चौराहा होते हुए फिर से सी21 मॉल पहुंचे, जहां प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

30 से ज्यादा ग्रुप की महिलाओं ने मतदान के लिए की वॉकेथान
दूसरा आयोजन नेहरू स्टेडियम में हुआ। जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी और नगर निगम के सहयोग से द वल्र्ड का फिटनेस के आयोजन चलो मम्मा मदर्स-डे वॉकेथान वोट करो मम्मा में शामिल होने के लिए शहर के 30 से ज्यादा ग्रुप की 500 से अधिक महिलाएं यहां पहुंचीं। सुबह जुम्बा के बाद स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह ने सभी महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई और उसके बाद सभी ने 3 किलोमीटर की वॉकेथान में भाग लिया। कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं।

महिलाओं में खूब चला सेल्फी और फोटो का दौर
वॉकेथान में शामिल होने नेहरू स्टेडियम पहुंची महिलाओं में सेल्फी और फोटो का दौर सुबह से ही चल निकला। महिलाओं ने अपने इस पल को बच्चों के साथ कमरे में कैद किया, साथ ही जुम्बा के दौरान भी सोशल मीडिया के लिए खूब रील बनाई।

Share:

492 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष नजर

Sun May 5 , 2024
21 चेक पोस्ट के माध्यम से एफएसटी टीम रख रही नजर इन्दौर। 492 ऐसे मतदान केंद्र (Polling Booth), जिन्हें क्रिटिकल (critical) श्रेणी में रखा गया है, उन पर जिला प्रशासन (District Administration) विशेष नजर (special eye) रखने की तैयारी कर चुका है। 21 चेक पोस्ट के माध्यम से एफएसटी-एसएसटी (FST-SST) की टीमें कार्रवाई कर रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved